👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
- एनएसयूआई के शहरी जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओ द्वारा जगह जगह किया गया भव्य स्वागत
हम आपको बता दें कि एनएसयूआई एमसीबी शहरी जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार गृह क्षेत्र पहुंचे जहां कासिम अंसारी का छात्रों एवं युवाओं तथा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य रुप से स्वागत किया गया तत्पश्चात राजधानी रायपुर से जिलाध्यक्ष नियुक्ति पत्र ले पहुंचे अपने क्षेत्र निवास शहरी जिलाध्यक्ष कासिम अंसारी पुहुचे के पश्चात घुटरीटोला में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अख्तर अली, सीआरओ कैम्प में राकेश कुमार, अम्बेडकर चौक में पंकज पांडेय, शिव चौक में लाल यादव, राजीव गांधी चौक में ध्वनित कुमार, छप्पन दफाई में मयंक पांडेय अक्का, बीसीम में भोला यादव व मनेन्द्रगढ़ के खेड़िया तिराहे में मोहम्मद वसीम एवं उनके साथियों द्वारा फूल माला पहना पुष्प गुच्छ भेंटकर कर जमकर आतिशबाजी किया गया तथा भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह समापन पश्चात छात्रों को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त एनएसयूआई शहरी जिलाध्यक्ष कासिम अंसारी ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ मुझे प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है।उसे मैं पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगा। इसी कड़ी में कासिम अंसारी आगे ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में छात्रो को एनएसयूआई से जोड़ने के लिये मैं निरंतर कार्य करूँगा।
छात्रों की हर मुसीबत में एनएसयूआई कंधे कंधा मिला उनके साथ खड़ी रहेगी। आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में पुनः भुपेश सरकार बनाने में छात्रों एवं युवाओं की अहम भूमिका रहेगी। नवगठित जिला एमसीबी के विभिन्न शहरों दौरा कर छात्रों हेतु भूपेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार -प्रसार कर उन्हें एनएसयूआई से भी जोड़ा जाएगा।स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से अख्तर अली, इरशाद, नवाज, संजय, अतुल, रोहित, ज्ञानचंद, संदीप, एजाज, माधव, याकूब, वसीम, इम्तियाज, बृजेश, लाला, सैफ, सोहेल, प्रदीप, वरूण, वारिश, आरिफ, महेंद्र, अमरनाथ, हाशिम, नीरज, मुजाहिद, गुलाम हैदर, तौकीर, शेखर, आशीष, ताजीम सहित अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या उपस्थित रहे। अभूतपूर्व स्वागत के लिए नवनियुक्त शहरी जिलाध्यक्ष कासिम अंसारी ने सबके प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…