यीशै दास संभाग प्रतिनिधि(सरगुजा)की खास रिपोर्ट
सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इन दिनों एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ वन विभाग के अधीन आने वाला(छ.ग )और मध्य प्रदेश के बीच में घुटरीटोला राष्ट्रीय राजमार्ग NH.43 सड़क किनारे इन दिनों वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के द्वारा अपना निजी व्यवसाय करने उद्देश्य से कब्जा कर उसमें मकान निर्माण कर अपना व्यापार संचालित कर अपना निजी स्वार्थ पुरा करने शासन – प्रसाशन के आंखों में धूल झोंक शासन को ठेंगा दिखा सारे नियम कायदे को ताक रख अपना व्यापार संचालित किया जा रहा है। सुत्र यह भी बताते हैं।इसके बावजूद भी शासन मौन धारण किये हुए हैं। और चुप्पी साधे बैठी हुई है। आखिरकार जिम्मेदार कौन???
कब होगी वन विभाग कब्जाधारियों पर कार्यवाही
वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी मनेंद्रगढ़ द्वारा मिडिया माध्यम जानकारी साझा कर जानकारी दे बताया कि- उक्त मामले को दिखवाकर निश्चित रूप से उसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा जानकारी दी गई

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश