
➡️ लक्ज़री फ़ोर्ड कार में 60 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा (कीमती 12,00,000रुपयें) की तस्करी करते 01 आरोपी गिरफ्तार।
➡️ पुलिस को चकमा देने के लिये भारत सरकार का बोर्ड लगाकर कर रहे थे गांजा तस्करी।
छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री विवेक शुक्ला ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक छोटी वाहन में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये मनेन्द्रगढ, कोरिया की ओर जाना वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय द्वारा थाना सरायपाली प्रभारी आशीष वासनिक को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी शोहेला, बरगढ़ की तरफ से सफेद रंग की फोर्ड कार जिसमें भारत सरकार लिखा हुआ क्रमांक JH 01 CE 3494 महासमुन्द की ओर आ रही थी। मुखबिर सूचना अनुसार फोर्ड कार सरायपाली के पास पहुचा जिसे पटेल चैक भंवरपुर रोड के पास घेराबंदी कर रोका गया। ड्राईविंग सिट बैठा व्यक्ति जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) राशीद खान पिता हुमांयू खान उम्र 22 वर्ष सा. वार्ड नं. 15 मनेन्द्रगढ, कोरिया का होना बताये। जिससे ओड़िशा आने का कारण व कार में क्या है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा जवाबो में विभिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। कार की पीछे डिक्की खोल कर चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। कुल 60 पैकेटों में 60 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 60 किलो ग्राम गांजा को वाहन सहित जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और मनेन्द्रगढ, कोरिया ले जाना बताया। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना सरायपाली में कार्यवाही किया जा रहा है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक एवं उनि अनिल पालेश्वर, सउनि सोनचंद डहरिया प्रआर शिव भादोरिया आर. अनिल मांझी, कमल जांगडे, चन्द्रमणी यादव के द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपी –
(01) राशीद खान पिता हुमांयू खान उम्र 22 वर्ष सा. वार्ड नं. 15 मनेन्द्रगढ, कोरिया ।
जप्त मशरूका –
01. एक फाॅड कार क्रमांक JH 01 CE 3494 कीमती 2,00,000 रूपये।
02. अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 60 किलो ग्राम कीमती 12,00,000 रूपये।
*कुल कीमती 14,00,000/- रूपये (चौदह लाख रुपये)*
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…