
जानकारी के अनुसार 9 फरवरी 2022 को मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के दौरे के दौरान कोरोना की वजह से यात्री ट्रेनों का संचालन बंद होने से उक्त ट्रेनों के संचालन शुरू कराए जाने हेतु कुछ जनप्रतिनिधि मीडिया सहित ज्ञापन लेकर डीआरएम आलोक सहाय जी के पास रेलवे रेस्ट हाउस मनेंद्रगढ़ पहुंच कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए उक्त ट्रेनों के संचालन के संबंध में चर्चा कर ही रहे थे कि उक्त दौरान डीआर एम महोदय किसी बात को लेकर झल्लाते हुए उत्तेजित होकर जनप्रतिनिधि से कहा कि ज्यादा उड़ उड़ कर बात मत करो कहते हुए अधूरी चर्चा कर निकल लिए हम आपको बता दें कि यह कोई नई बात नहीं है कारण की डीआरएम हो चाहे जीएम हो ये जब कभी भी दौरे में आते हैं तो चोर की तरह बिना किसी को कोई खबर किए ही आकर बड़े जल्द ही सांप की तरह सरपट भाग जाते हैं जिसकी किसी को कानो कान तक खबर तक नहीं होने देते वही मीडिया के सवालों का जवाब देने में इनकी फटती है ( आंखें) और उसी वजह से ही ये जनता को भी समय नहीं देते और न ही पीड़ित रेल कर्मचारियों की समस्याओं के विषय में चर्चा करने यूनियन को भी समय नहीं देते इस प्रकार के आचरण के लिए इन्हें नामर्द ही समझा जाएगा कारण की यदि ये मर्द के साथ एक बाप की औलाद होते तो मीडिया और जनप्रतिनिधियों सहित यूनियन से रूबरू होते ऐसा इन्हे पब्लिक कह रही है यह भी गौर करने वाली बात है की इनके जो PA होते हैं उक्त निकम्मो को दौरे के पहले ही अधिकारियों को सलाह देकर मीडिया, और जनप्रतिनिधियों, आम जनता, सहित यूनियन से मिलने का निर्धारित समय सुनिश्चित कर नोटिस चस्पा करा देना चाहिए था लेकिन ऐसा न करने के कारण से ही आज डीआरएम जैसे जिम्मेदार अधिकारी की गली कूचो में खूब छीछालेदर हो रही है
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…