- पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही
यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा अवैध शराब,गांजा सट्टा, जुआ के विरूद्व लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर चिलम में गांजा भरकर पी रहे हैं। उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मनेन्द्रगढ पुलिस टीम के द्वारा तत्काल पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर पृथक -पृथक स्थानो पर घेराबंदी कर चीलम में मादक पदार्थ गांजा भरकर पीते पकड़ा गया जो अपना नाम 1. रिषभ तिवारी आ. स्व0 देवेन्द्र तिवारी उम्र करीब 21 वर्ष, 2. गुरूदयाल कोरी आ. स्व. देवलाल कोरी उम्र करीब 40 वर्ष तथा 3. राजेश सिंह आ. स्व. रामकरन सिंह उम्र करीब 52 वर्ष का होना बताये एवं गांजा पीने की बात स्वीकार किये जिससे मौके में गवाहो के समक्ष आरोपियो के कब्जे से कागज के पुडिया में बंधा एक-एक पैकेट मादक पदार्थ गांजा , तथा एक-एक माचिस व एक-एक नग चिलम चिन्दी लगा हुआ मिला जो पंचनामा तैयार कर मुताबिक जप्ती पत्रक के अनुसार पुलिस के द्वारा जप्त कर अपने कब्जे मे लिया गया आरोपियो के विरूद्व कृत्य धारा 27.N.D.P.S. Act का घटना घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर मान.न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह, स.उ.नि,आर.एन. गुप्ता, आर.आर. भगत, बी.के सिंह प्र.आर.अमर सिंह अंजाम, मुनेश्वर राम भगत, आर. जितेन्द्र ठाकुर, विरेन्द्र कुमार,भूपेन्द्र यादव, राजेश कुमार, प्रदीप लकड़ा, राजकुमार गुप्ता एवं जोसेफ कुजूर की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी –
1. रिषभ तिवारी उर्फ सोन्टी आ. स्व0 देवेन्द्र तिवारी उम्र करीब 21 वर्ष निवासी रघुनंदन नगर तिफरा वार्ड क्र. 02 क्वाटर न0डी-103 सिरगिट्टी जिला (बिलासपुर) हा0मु0 वार्ड क्रमांक 17 पुरानी बस्ती थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ0ग0 )
2. गुरूदयाल कोरी आ. स्व देवलाल कोरी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 13 सब्जी मण्डी मनेन्द्रगढ थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ0ग0)
3.राजेश सिंह आ. स्व.रामकरन सिंह उम्र करीब 52 वर्ष निवासी . वार्ड न. 13 सब्जी मंडी थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ.ग.)
जप्त मरुस्का – तीन चीलम, 50 ग्राम गांजा, तीन माचिस कुल कीमती – लगभग5000/रूपये
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…