November 7, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सामु0 स्वा0 केंद्र में एक्सरा मशीन आते ही प्राइवेट नर्सिंग होम संचालक की…. फटी पेंट छूटे पसीने… मशीन को कबाड़ बनाने कर रहे प्रयास…

हम आपको बता दें कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में पीड़ित गरीब लोगो का नि:शुल्क एक्सरा किए जाने शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर एक्सरा मशीन तो उपलब्ध करा दिया गया हैं | लेकिन उक्त मशीन को सुरक्षित किसी कमरे में रखे जाने की व्यवस्था न करके उक्त समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बड़ी लापरवाही बरती जा रही है आखिर ऐसा क्यों न करें कारण कि उनका भी प्रायवेट नर्सिंग होम जो है? शायद अपने धंधे को ठप्प होता देख उक्त वजह से ही उक्त एक्सरे मशीन को कबाड़ बनाने की फिराक में असुरक्षित तरीके से निचली मंजिल से उपरी मंजिल तक ले जाने मरे कुत्ते की तरह बड़ी बेदर्दी से घसीटते हुए उक्त एक्सरे मशीन को ले जाया जा रहा था बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी की उपस्थिति में गौर करने वाली बात है जब उक्त एक्सरे मशीन को निचले तल पर ही किसी कमरे में रखा जाना था तो उक्त एक्सरे मशीन की वाट लगाते हुए उसे ऊपरी तल पर किस कारण से ले जाया जा रहा था इसी को कहते है बक……. दिमाग डॉ रामेश्वर शर्मा ध्यान दें