December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

S. C. C. L से 40 मीटर आर्मर्ड केबल तार चुराने वाले गिरोह पिकअप वाहन सहित चढ़े पुलिस के हत्थे …. पढ़ें पूरी खबर

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 13 /3/ 2022 को एसईसीएल झगराखाड़ के सुरक्षा अधिकारी श्री अंजनी कुमार तिवारी आ. स्व. तेज धारीराम तिवारी उम्र लगभग 58 वर्ष के द्वारा थाना झगड़ाखाड में उपस्थित हो इस आशय की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई, कि घटना दिनांक -11-03-22 के करीब 3-4. बजे रात्रि 6-7 बदमाश चोर टांगी, फरसा, तलवार,लेकर उप क्षेत्रीय प्रबंधक खोगापानी के कार्यालय की खिड़की तोड़कर अंदर घुस कर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड जमुना प्रसाद तिवारी को जान से मार डालने की धमकी देते हुऐ करीब 40 मीटर आर्मर्ड केबल कीमती करीब ₹40000/का काटकर चोरी कर ले गए हैं,सुरक्षा गार्ड जमुना प्रसाद तिवारी के द्वारा प्रार्थी अंजनी कुमार तिवारी को घटना की जानकारी दी गई , जानकारी मिलने पर प्रार्थी सुरक्षा अधिकारी अपने अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे जब तक उक्त सभी आरोपी कालरी परिसर से निकल कर बाहर जा चुके थे जिनकी तलाश पतासाजी इनके द्वारा की गई, परिसर के बाहर एक पिकअप वाहन खड़ा था,जिसमें सभी चोर बैठकर चोरी किया हुआ केबल लेकर भाग गऐ थे , उक्त घटनाक्रम की जानकारी से थाना प्रभारी प्रद्युमन तिवारी के द्वारा तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल ठाकुर एवं एसडीओपी श्री राकेश कुमार कुर्रे को दी गई के पश्चात पुलिस अधीक्षक कोरिया के द्वारा तत्काल प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश पतासाजी कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गऐ, प्रार्थी की लिखित सूचना पर अ.क्र – 73/ 2022 धारा 457,380, 458, भा.द.वि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जाकर उक्त प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक सुबल सिंह चौकी प्रभारी खोगापानी के द्वारा थाना प्रभारी प्रद्युमन तिवारी के निर्देशन में की गई, विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों,कादरी की चोरी की गई सम्प एवं घटना में उपयोग किए गए पिकअप वाहन की तलाश पतासाजी की जा रही थी कि आज भोर में करीब 5:00 बजे पिकअप वाहन क्रमांक M.P. 19-C-A-4301 खोगापानी कब्रिस्तान के पास खड़ी पाई, गई ,जिसमें 06-07 आरोपीगण अपराध करने की मानसिकता से बैठे हुए थे, जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया,पकड़े गए आरोपियों को पिकअप वाहन के साथ थाना झगड़ाखाड़ लाकर उक्त प्रकरण के घटनाक्रम के बारे में पूछताछ करने पर अपराधियों ने आरोपियों ने अपना नाम क्रमश :-

(1).राहुल दास आ. बबलू पनिका उम्र करीब 21 वर्ष निवासी रेलवे फाटक केशव होटल के पास थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया

(2) दलवीर उर्फ पप्पू आ. रनमत सिंह जाति गोड़ उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम- भौता नीमपारा हाल मुकाम चनवारी डांड थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया

(3)राजेश कुमार उर्फ दाऊ आ.सुंदर सिंह जाति गोड़ उम्र करीब 30 वर्ष निवासी भौंता थाना झगराखांड जिला कोरिया

(4)अशोक पनिका आ.मंगल पनिका उम्र 30 वर्ष निवासी बी. सीम कॉलोनी खोगापानी थाना झगराखांड जिला कोरिया
(5) कमलेश केवट उर्फ पप्पू आ.शिवमंगल केवट उम्र करीब 30 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलेज शारदा मंदिर के पास वार्ड नं- 14 थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया
(6)शकील अहमद उर्फ मशा आ.मुस्ताक अहमद उम्र करीब 32 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलेज शारदा मंदिर के पास वार्ड नं-14 थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया
(7)अनिल उर्फ सागर आ.श्यामसुंदर उम्र करीब 26 वर्ष निवासी चनवारीडांड थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया का होना
बतलाए उक्त सभी आरोपियों को थाना झगराखाड़ लाकर प्रकरण के घटनाक्रम के बारे में पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया, मेमोरेडम कथन के आधार पर बजाप्ता एक पिकअप वाहन कीमती-300000/ एक सिलेंडर कीमती 2000/ बड़ा कार्मसियल सिलेंडर कीमती-12000/कालरी में उपयोग होने वाला आर्म्ड कापर बायर (तांबा) 40000/कुल जुमला ₹ 354000/एवं लोहा काटने की आरी तलवार,सब्बल, टांगी,आदि बरामद कर जप्त किया जाकर सभी आरोपियों को गिरफतार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सूबल सिंह, प्र.आर.चंद्रप्रकाश रत्नाकर आरक्षक-आनंद कुर्रे,साधारण सिंह,सुखदेव,राजेश सेन, गोपाल यादव,कमलेश सिंह,सैनिक मोहर साय मरावी,संतोष पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

You may have missed