January 25, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

भाजपाइयों का सचिव आत्महत्या मामले को लेकर थाना जनकपुर में किया घेराव…. एफ.आई.आर की मांग….

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार विगत दिनों पंचायत सचिव आत्महत्या मामले में एफआईआर की मांग एवं अवैध रेत उत्खनन सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आज भाजपा के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है तथा जनकपुर में धरना स्थल पर भारी भीड़ मौजूद है कोरिया संगठन प्रभारी श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भी है उपस्थित, उनके साथ जिला के कई पदाधिकारी के साथ जनपद और जिला के सदस्य है मौजूद काफी संख्या में ग्रामीणों के साथ जनकपुर थाने पहुँचे भाजपाई, सचिव की आत्महत्या मामले में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे है थाने जमकर हो रही है नारेबाजी
कोरिया भाजपा के संगठन प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बैठे थाने में धरने पर, एफआईआर की मांग को लेकर कर रहे है प्रदर्शन