February 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

N. S. U. I प्रदेश महासचिव के प्रथम नगर आगमन पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने… आतिशबाजी कर किया स्वागत….

हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ शहर मे निवास वाले मिलनसार श्री स्वप्निल सिन्हा यह कोई मनेंद्रगढ़ के लिए नया नाम नहीं है जिनको अब एनएसयूआई मे प्रदेश महासचिव जैसी जिम्मेदारी मिली है जिसको लेकर सिर्फ प्रदेश में ही नहीं नगर में भी खुशी का माहौल निर्मित है चुकी इसलिए ऐसा कहना पड़ रहा है कि छोटे से शहर नगर से निकलकर प्रदेश स्तर तक अपना नाम रोशन करने वाले सहज मिलनसार श्री स्वप्निल सिन्हा जी का प्रथम नगर आगमन पश्चात एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा पटाखे फोड़ ढोल नगाड़ों के साथ श्री सिन्हा का बाइक के माध्यम से नगर भ्रमण कराया गया के पश्चात एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिला खुशी का इजहार किया प्रदेश महासचिव श्री स्वप्निल सिन्हा के द्वारा मीडिया को जानकारी दे बताया कि आज जो भी मैं हूं इन कार्यकर्ताओं की बदौलत हूं और मुझसे जो भी हो सकेगा जितना भी होगा इन कार्यकर्ताओं की देखभाल में कोई कसर नहीं छोडूंगा ऐसा मैं एनएसयूआई की एक-एक कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूं उक्त कार्यक्रम में समस्त एनएसयूआई पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.