December 11, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

होली के पर्व को मद्देनजर रखते हुए थाना झगड़ाखाड मे रखी गई शांति समिति की बैठक…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि आगामी होली के पर्व को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक की जा रही है उक्त क्रम में थाना झगराखांड के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें विभिन्न समुदाय के लोग जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे उक्त क्रम में थाना प्रभारी प्रद्युमन तिवारी के द्वारा संक्षिप्त रूप में बताया कि होली त्योहार के दिन मुस्लिम समुदाय की जुम्मे की नमाज एवं सबे बरात भी है हालांकि यहां पर हिंदू मुस्लिम भाईचारा का एक प्रतीक है और जो असामाजिक तत्व हैं उन पर पुलिस का होली के दिन सख्त नजर रहेगी जो हुल्लड़ बाजी तथा नशे में वाहन चला आजारकता फैलाते हैं ऐसे लोगों को चिन्हकित कर ऐसे लोगों का पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष ध्यान रखा जाएगा उक्त क्रम में लेदरी से आए मौलाना साहब के द्वारा समाज के लोगों से अपील की गई कि अपने से किसी का नुकसान ना पहुंचाते हुए और किसी का भला कर देना यही इंसानियत और कामयाबी है मैं दुआ करता हूं मालिक से कि हम सब से भाई चारा की ओर अग्रसर रहे मैं 22 -23 वर्षों से देखते आया जो यहां है वह कहीं नहीं देखा हिंदू मुस्लिम जो भाईचारा यहां देखने को मिलती है वह शायद कहीं नहीं मिलती उक्त क्रम मे समाज के अन्य व्यक्ति के द्वारा समाज के प्रति अपनी शायरी के माध्यम से अपने समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया उक्त शायरी इस प्रकार से है -गालों पर गुलाल सजाने का मौसम है और भले ही कोई कितना भी भिगो दे रंगों से यह होली है जनाब सब कुछ भुला कर मुस्कुराने का मौसम है

उक्त कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी झगड़ाखाड प्रदुमन तिवारी के द्वारा होली के पर्व को मद्देनजर रखते हुए टोल फ्री नंबर महिलाएं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उक्त शांति समिति की बैठक मे दिया गया – (1)9479 193713 (2) 9406346900
तहसीलदार मनेंद्रगढ़ श्रीकांत पांडे जी के द्वारा भी अपने नंबर उक्त बैठक में आए हुए लोगों को दिया गया – 7000453868
तथा थाना प्रभारी के द्वारा नगर के वार्ड वासियों जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की गतिविधियां पाए जाने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें हमारा हर संभव प्रयास रहेगा कि असामाजिक तत्व पर शिकंजा कसा जा सके

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थाना प्रभारी प्रद्युमन तिवारी,
तहसीलदार श्रीकांत पांडे
एसईसीएल हसदेव एरिया सुरक्षा अधिकारी श्री राजेश चौधरी
नगर पंचायत लेदरी अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव
नगर पंचायत झगड़ाखाड अध्यक्ष श्री रजनीश पांडे सहित गणमान्य पार्षद, पत्रकार बंधु, महिलाएं उपस्थित रहे

You may have missed