December 11, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पुलिस के काम में रोड़ा बन … नेता मंत्री अपराध को दे रहे बढ़ावा..

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार इन दिनों नेता मंत्रियों ने कुछ ऐसे चमचे पाल रखे हैं जिन्हें उक्त नेता मंत्रियों के इज्जत का तनिक भी ख्याल नहीं कारण की उक्त चमचे चौक चौराहा कहीं भी अंधेरे का फायदा उठा पेपर या फटी बोरी आदि का बिछौना बना नशाखोरी करने से बाज नहीं आ रहे अरे भाई आखिर ऐसा क्यों न करें नेता मंत्रियों की छत्रछाया जो उन पर बनी हुई है शायद उक्त वजह से ही आज ओने पौने चमचों का मनोबल बढ़ा हुआ है ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि हाल ही में कुछ इसी तरह के छिछोरे टूच्चे किस्म के तत्व शराबी फिल्म की तरह एक्टिंग करते जहां चार यार मिल जाए वही रात गुजर जाए वाले रूप में गश्त के दौरान पकड़े जाते ही…… फटी में तुरंत नेता मंत्रियों से फोन करा पुलिस पर दबाव बनाते हैं जिससे नेता मंत्रियों पर कई तरह के सवाल भी उठते नजर आ रहे हैं क्या ऐसे तत्वों को चौक चौराहों में नशाखोरी करने नेता मंत्रियों ने परमिशन दे रखा है कैसे नेता मंत्री हैं भाई क्या इनके दिमाग में ….. भरा है जो एेसे तत्वों को सुधारने के बजाए उनको सपोर्ट देकर पुलिस के काम में बाधा उत्पन्न करने पुलिस के आड़े आ जाने से उक्त तत्वों में पुलिस का खौफ कहां रहा जबकि पुलिस का खौफ अपराध करने वालों पर होना चाहिए तभी अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा अगर ऐसे ही छोटी-छोटी गलतियों पर उक्त तत्वों को सुधारने के बजाए नेता मंत्री सपोर्ट देते रहेंगे तो पुलिस कैसे अपराधियों पर नकेल कसेगी

गृहमंत्री ध्यान दें…

You may have missed