- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि होली पर्व व मुस्लिम समाज का नमाज एवं शबे बरात भी होली के दिन पड़ रहा है जिसको देखते हुए समस्त थाना एवं चौकी में शांति समिति की बैठक किया गया है लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों को यह बाज नहीं आ रहा है लेकिन शायद ऐसे असामाजिक तत्वों को पता नहीं की पुलिस की नजर उन पर है उक्त क्रम में खोगापानी पुलिस चौकी के द्वारा पृथक पृथक मामलों में दो मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा उक्त आरोपियों के विरुद्ध विधि विरुद्ध कार्रवाई भी की गई आरोपियों के नाम इस प्रकार के हैं रेहान सिंह आ. स्व. लल्लू सिंह जाति -गोड निवासी – सहवानीटोला खोगापानी के विरुद्ध 151 जा. फौ के तहत गिर. किया गया है जहां से न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा वही एक दूसरे मामले में प्रेम लाल उर्फ छोटे निवासी मुरूम दफाई को भी धारा 151 जा. फौ. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया जहां से जमानत मिलने पर रिहा कर दिया गया है. उक्त विषय पर चौकी प्रभारी सुबल सिंह के द्वारा मीडिया को जानकारी दे बताया कि होली पर को मद्देनजर रखते हुए असामाजिक तत्वों पर पुलिस की सख्त नजर है जहां कहीं भी ऐसी जानकारी आगे भी मिलेगी कार्यवाही की जाएगी
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…