- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार इन दिनों मनेंद्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत मे संचालित पशु चारा की दुकानदारों के द्वारा मवेशी पालकों से अनाप-शनाप रेट पर पशु चारा देने से मवेशी पालक काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं क्योंकी इसलिए ऐसा कहना पड़ रहा है कि ऐसे दुकानदार भूसा न आने का बहाना बता तथा भूसा नहीं होने आदि अन्य बहाने बता मवेशी पालकों को पशु चारा बेच रहे हैं एक समय उक्त भूसा महज 8 से 9 रु.किलो हुआ करता था लेकिन आज वर्तमान समय में उक्त भूसे को 14- 15 रु किलो के रेट में बेच मवेशी पालकों से अनाप-शनाप कमाई भी की जा रही है जिससे उक्त मवेशी पालकों मे खांसी नाराजगी भी है साथ ही साथ सूत्र यह भी बताते हैं कि चोकर इत्यादि पशु चारा को भी दुकानदारो द्वारा महंगे दामों में बेचे जाने से एक तरफ भूसा की महंगाई दूसरी ओर दाने की बढ़ती महंगाई से बोझ तले दबे मवेशी पालक मजबूरी बस लेने को मजबूर हो चुके हैं जो ऐसे मवेशी पालकों के सामने बड़ी समस्या भी बनी हुई है के पश्चात सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि ऐसे पशु चारा दुकानदारों के द्वारा महंगे दामों पर मिलावटी कोढ़ा रहित पशु चारा देने से मवेशियों के सेहत पर भी काफी असर हो सकता है जैसे पतली गोबर, दूध कम होना जैसी समस्या भी मवेशियों पर उक्त मिलावटी सामान खाने की वजह से हो सकता है जिससे उक्त मवेशी पालको पर भी असर पड़ता है एक तरफ कुछ मवेशी पालकों के द्वारा मीडिया को अपना नाम न बताने की सर्त पर जानकारी दे बताया कि एक तरफ ऐसे भूसा दुकान के संचालक तो वही दूसरी ओर ऐसे पशु चारा दुकानदारों के द्वारा भी अनाप-शनाप रेट पर पशु चारा देने की वजह से मवेशी पालकों के जेब पर डालने जैसी हरकत करने से भी ऐसे दुकानदार बाज नहीं आते जो जमकर पशुओं के चारा मे जमकर गाढ़ी कमाई कर रहे हैं कुछ मवेशी पालको के द्वारा यह भी जानकारी दिया गया कि एक ओर दूध के रेट तो बढ़ नहीं रहे जो महज 40 से 50रु.लीटर की बिक्री होते हैं जिससे ऐसे मवेशी पालकों को अपने मवेशियों से खर्च निकालना भी मुश्किल हो चुका है कुछ ऐसे पालक भी हैं जो बेरोजगारी की वजह से सिर्फ अपने पशुओं के माध्यम से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं लेकिन आज वह भी इस तरह की महंगाई की मार से पूरी तरह टूट चुके है बेजुबान मवेशीयो के चारा से ऐसे दुकानदार कर रहे खेलवाड़ आखिरकार कब होंगी ऐसे दुकानदारों पर कार्यवाही जल्द ही मीडिया के द्वारा ऐसे पशु पालकों के बयान के साथ खबर प्रकाशित किया जाएगा…
अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व विशेष ध्यान दें???
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…