January 26, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ऑन लाईन धोखाधड़ी के मामले मे गौ.पे.म. पुलिस को मिली सफलता… जिला देवघर झारखंड से किया गया आरोपी को गिरफ्तार

👉थाना गौरेला- अपराध क्रमांक 84/2020

👉गूगल पे को  माध्यम बनाकर 48600रु की हुए थी ठगी

👉धारा_ 420आईपीसी

👉आरोपी से मोबाईल एवं सीम कार्ड जप्त

पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल द्वारा जिले मे घटित धोखाधड़ी के अपराधो की समीक्षा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोकवाडेगांवकर के नेतृत्व मे सायबर सेल एवं गौरेला थाना प्रभारी को निर्देश देकर आरोपीयो की पतासाजी मे हेतु निर्देशित किया था।  धोखाधडी के लंबित प्रकरणो का बारीकी से समीक्षा कर तथा तकनीकी जानकारी हासिल करने पर थाना गौरेला के अपराध क्रमांक 84/2020 धारा-420 भादवि के प्रकरण जिसमे प्रार्थी रूपेश कुमार गुप्ता द्वारा थाना गौरेला मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया था,  कि दिनांक घटना 14.06.2020 को गुगल पे के माध्यम से रकम ट्रांसफर करते समय रकम सही रूप से ट्रांसफर नही हुआ तो उसके द्वारा गुगल पर सर्च कर गुगल पे का कस्टमर केयर का नंबर निकाला गया जिसके सम्पर्क मे आने तथा मोबाईल धारक द्वारा दिये गये निर्देशो को पालन करने से प्रार्थी के अकांउट से 48,600/रू कट गया प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी का लोकेशन झारखंड राज्य के देवघर जिले के ग्राम तुलसी तांड़ मे लोकेशन मिलने से सायबर सेल के टीम द्वारा वरिष्ठ  अधिकारीयो के निर्देशो का पालन करते हुये आरोपी मुजाहिद अंसारी पिता गोदो मिया उम्र 24 वर्ष साकिन तुलसीतांड़ थाना करो जिला देवघर झारखंड को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाईल फोन एवं फर्जी सीम कार्ड जप्त किया गया है। उक्त सीम एवं मोबाईल के माध्यम से आरोपी के द्वारा तेलंगाना, दिल्ली , छत्तीसगढ़ आदि राज्यो मे धोखाधड़ी का अपराध घटित किया है। आरोपी से पूछताछ पर अपने एक अन्य साथी कादिर अंसारी निवासी तुलसीतांड़ जिला देवघर झारखंड के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया है। आरोपी कादिर अंसारी वर्तमान मे फरार है जिसकी तलाश जारी है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर सायबर सेल एवं जिला पुलिस की टीम द्वारा चार दिन पूर्व भी थाना गौरेला एवं मरवाही धोखाधडी के दो प्रकरण मे कुल तीन आरोपीयो को देवघर झारखंड से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही मे थाना गौरेला प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी ,एवं सायबर सेल टीम सउनि हेमंत आदित्य , सउनि दुर्गेश राठौर ,आरक्षक राजेश शर्मा , आरक्षक चौपाल कश्यप,आरक्षक संजय रात्रे  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।