अम्बिकापुर – JK लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड अंबिकापुर के द्वारा 1 मई (मजदूर दिवस) के अवसर पर क्षेत्र के सभी राजमिस्त्री एवं उपस्थित सभी मजदूर भाइयों को सम्मानित करते हुए मजदूर भाइयों के लिए नाश्ते एवम उपहार की भी ब्यवस्था किया गया। जिसमें जेके लक्ष्मी सीमेंट अंबिकापुर ऑफिस के तकनीकी अधिकारी प्रवीण कुमार एवं अन्य अधिकारी पीयूष शर्मा व अंचल ठाकुर उपस्थित रहे।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…