February 6, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं को छोड़ विकास की नई गाथा लिखता नजर आ रहा ग्राम पंचायत -चनवारीडाड…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि भरतपुर सोनहत विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत चनवारीडाड जो अब विकास की एक नई गाथा लिखने को मजबूर है कारण कि वार्ड क्रमांक 10 तथा 11 में निवासरत ग्रामीणों के द्वारा छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ को संक्षिप्त रूप में जानकारी देकर बताया कि हमारे वार्ड में अब तक न तो सड़क का निर्माण कराया गया और न ही विद्युत की उचित व्यवस्था है एवं नाली को भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया है तथा वर्तमान स्थिति में बरसात का मौसम है जिससे उक्त कच्ची सड़क मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है जिससे आने जाने वाले ग्राम वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है के पश्चात वही सड़क के बीचो बीच एक टंकी नुमा गड्ढा भी है जिसमें आज दिनांक तक स्थानीय ग्राम के जनप्रतिनिधियों द्वारा चीफ पत्थर तक नहीं लगाया गया है उक्त समस्त बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामवासी काफी पीड़ित दिखाई प्रतीत हो रहे हैं सूत्र बताते हैं कि पूर्व में भाजपा का ग्राम पंचायत में सत्ता हुआ करता था तब भी उक्त वार्ड में बसे ग्राम वासियों की अपेक्षाओं को दरकिनार किया गया था और वर्तमान स्थिति में सत्ता परिवर्तन होने के बावजूद भी उनकी कोई सुध नहीं लिया जा रहा है ग्राम जनप्रतिनिधि कभी- कभी वाडो का जायजा लेने तो आते हैं लेकिन सिर्फ खानापूर्ति कर चले जाते हैं हालत वही ज्यों की त्यों ही रहती है अब देखना यह होगा कि सौगात वाले बाबा के नाम से जाने व पहचाने जाने वाले मान. विधायक गुलाब कमरों द्वारा उक्त ग्रामीणों की समस्याओं का निदान आखिरकार कब तक करवा पाते हैं

इनका यह कहना है –
गौरी सिंह सरपंच ग्राम पंचायत चनवारीडाड
स्वीकृति के अभाव में ग्राम पंचायतों का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है जैसे ही हमें स्वीकृति प्रदान होगी तो शेष ग्राम पंचायतों के बचे हुए कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा कराने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी आवेदन भी दे दिया गया जैसे ही आवेदन के अनुरूप स्वीकृति आएगी कार्य शुरू हो जाएंगे