December 11, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मारपीट कर नगदी रकम लूटने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे महज चंद घंटों के भीतर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार…. पढ़ें क्या है पूरी खबर

  • विपिन खुरसेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरमिरी की खबर

हम आपको बता दें कि थाना पोड़ी क्षेत्र अंतर्गत का एक मामला प्रकाश में आया है जहां पुलिस द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए घटना के महज चंद घंटों के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त मामला इस प्रकार से है कि प्रार्थी/आवेदक ओमप्रकाश निवासी नगर बाजारपारा का दिनांक 14 /7/22 को पुलिस चौकी नागपुर मे उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह पिकअप वाहन चलाता है तथा दिनांक 13/7 /22 को पिकअप वाहन की सर्विसिंग करा उक्त पिकअप वाहन को चलाते हुए रात्रि लगभग 10:30 बजे मनेंद्रगढ़ से बरबसपुर था तभी विश्वनाथ एवं लखन निवासी उजियारपुर के उसे मिले जो उजियारपुर तक जाने के लिए लिफ्ट मांगे थे जिन्हें गाड़ी में बैठाने पश्चात विश्वनाथ चेरवा गाड़ी की चाबी खुद लेकर गाड़ी चलाने लगा तथा पिकअप वाहन को ले जाकर स्कूल ग्राउंड में घुसा दिया तब उक्त प्रार्थी/आवेदक के द्वारा मना करने पर गाड़ी रोक दिया फिर उक्त दोनों ने कहा कि जितना भी पैसा रखे हो निकाल दो जिन्हें पैसा देने से मना करने पर दोनों मिलकर इसे मां बहन की बुरी,बुरी गाली देकर हाथ मुक्का लात घुसा से मारपीट किए तथा गले में गमछा फंसा कर जमीन में पटक दिये एवं पास में रखा हुआ ₹4000 नगद लूट लिये और पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए कि दिनांक 14 /7/22 को सुबह एक अन्य के साथ विश्वनाथ के घर तरफ अपने मोटरसाइकिल से लूट किया गया पैसा वापस मांगने जाने लगा तो रास्ते में विश्वनाथ मिला लूटा हुआ पैसा वापस मांगने पर विश्वनाथ हाथ में डंडा लेकर इसकी ओर दौड़ा यह मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया तो विश्वनाथ चेरवा इसकी मोटरसाइकिल को डंडे से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है उक्त घटना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को दे अवगत कराये जाने पर नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किये आवेदक के रिपोर्ट पर धारा 394 भा.द.वी. का अपराध कायम कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी पी सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल पुलिस की एक विशेष टीम बना आरोपियों को पकड़ने हेतु भेजा गया की टीम द्वारा आरोपी गणों को पतासाजी कर पकड़ा गया जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर प्रार्थी से लूटा गया रकम ₹2000 नगद घटना में प्रयुक्त गमछा एवं लकड़ी का डंडा बरामद कर जप्त किया गया आरोपी विश्वनाथ आ.शिबलु उम्र करीब 24 वर्ष एवं लखन केवट आ.भगवान केवट उम्र करीब 23 वर्ष उक्त दोनों निवासी उजियारपुर थाना पोड़ी को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह चौकी प्रभारी नागपुर सहायक उपनिरीक्षक राकेश शर्मा प्र.आर.रामरूप सिंह, आर.दिनेश यादव, रोशन एक्का,शहबाज कि सराहनीय भूमिका रही

You may have missed