जय जायसवाल क्राइम रिपोर्टर (छत्तीसगढ़)
आरोपियों से लूट की रकम 6000 रु.एवं मोटरसाइकिल वाहन किया गया जप्त*…
👉थाना गौरेला के अ. क्र 303/22 धारा 392 आईपीसी
👉आरोपी -(1)गुलाम अली आ.संजय अली उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बालाघाट आरोपी-(2) आबिद अली आ.फिरोज अली उम्र करीब 28 वर्ष निवासी उमरिया (मध्यप्रदेश)
थाना g.p.m. क्षेत्र का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां नकली पुलिस बनकर दुकानदार से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ईरानी गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए उक्त ईरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त मामला इस प्रकार से है कि दिनांक 17/7/22को प्रार्थी प्रदीप कुमार पिता अनादि राठौर निवासी लखनवाहि का लालपुर स्टेशन रोड में गल्ला दुकान चलाता है जो अपनी दुकान बंद कर शाम को बस स्टैंड की तरफ जा रहा था।
जिसे दो व्यक्ति रोककर अपने आप को पुलिस बता उक्त प्रार्थी को पकड़कर 6000 रुपये नगदी लूट लिए और अपने अपाचे मोटरसीयकल वाहन से भाग रहे थे, जिसके बाद प्रार्थी द्वारा हल्ला कर लोगो को इकठ्ठा किया गया तथा आरोपियों का पीछा कर उन्हे रोका एवं डायल 112 को बुलाया गया , डायल 112 की टीम मौके पर पहुच उक्त दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना पहुंची। के पश्चात प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गौरेला अपराध क्रमांक 303/22 धारा 392 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया। थाने में पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ किया गया, जिस पर दोनो ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया तथा लूटे हुए 6000 रुपये को बरामद कराने पर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले जप्त किया गया है ।
आरोपी गुलाम अली आ.संजय अली उम्र करीब 22 वर्ष निवासी( बालाघाट) आबिद अली आ.फिरोज अली उम्र करीब 28 वर्ष निवासी उमरिया मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…