December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

09 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला‌ आरोपी हुआ गिरफ्तार …

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि थाना खड़गवां क्षेत्र अंतर्गत का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां रिश्ते को तार -तार कर लगभग 9 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है उक्त मामला इस प्रकार से है कि नाबालिग पीड़िता अपने पिता के साथ दिनांक‌ 30/7/2022 को थाना खडगवां में उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 28/5/2022 को वह अपने रिश्तेदार आरोपी भईया लाल के घर घुमने आई थी तथा वहां रहने के दौरान दिनांक 6/6/2022 को आरोपी भईया लाल के द्वारा उसे गाछी लेने की बात बोल( छिंदिया) जंगल ले गया जहां इसके साथ गलत काम/ बलात्कार किया तथा किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। पीडिता को आरोपी डर मे रखकर कई बार छिंदिया जंगल खोखड़ी पुटु उठाने की बात बोलकर छिंदिया जंगल मे ले जाकर बलात्कार किया। दिनांक 06.06.2022 से दिनांक 26.07.2022 के बीच आरोपी के द्वारा नाबालिक पीड़िता से जबरन कई बार बलात्कार किया तथा किसी को भी इस बारे मे बताने पर जान से मारने का धमकी दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना खड़गवां के अपराध क्र0 305/22 धारा 376 (2) (F). 376 (2) (N),376 AB, 506 भा.द.वि एवं 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जो पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल (IPS), अति० पु० अधीक्षक मधुलिका सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी० पी० सिंह द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर आरोपी भईयालाल आ.स्व० गोविन्द दास उम्र करीब 47 वर्ष निवासी ग्राम अमका थाना खडगवां को दिनांक 31.07:2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश करते हुए आरोपी को जेल भेजा दिया गया है

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवा विजय सिंह, प्र0आर0 21 संजय, पाण्डेय, आर. 518 रवि शर्मा, आर 519 मो0 आजाद आर 110 सुरेश तिग्गा, आर० 1438 विनोद सिंह का सराहनीय योगदान रहा

You may have missed