👉विपिन खुरसेल ब्लाक रिपोर्टर
पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के द्वारा क्षेत्र में संचालित अवैध शराब, जुआ, सट्टा ,कबाड़ के कारोबार एवं संचालन पर पूर्ण अंकुश लगाने जाने के सख्त निर्देश दिये गये है। जिस पर थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरूद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक, चिरमिरी पी. पी. सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक के. के. शुक्ला द्वारा पुलिस टीम गठित कर विगत दिनों दिनांक 30/7/2022 को थाना चिरमिरी क्षेत्रान्तर्गत हल्दीबाड़ी निवासी संजू आ० रामरतन उम्र करीब 20 वर्ष के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती लगभग 1600 /- रूपये एवं मनोज सेन आ० विराज मोहन उम्र करीब 48 वर्ष उक्त दोनो के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब किमती करीब 2000 रुपये तथा मो.सा. क्रमांक -CG-12 -B-3699 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर को भी पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना चिरमिरी में 34 (2) आब.एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पूर्व में भी इनके द्वारा शराब बिक्री करना एवं जुआ खेलाने के संबंध में कई मामले है। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में स.उ.नि शैलेन्द्र त्रिपाठी, प्र. आर. 38 शारदादीन मिश्रा, आर. शाहीद परवेज, सै0 रामजी गुप्ता एवं राधे श्याम यादव की बड़ी सराहनीय भूमिका रही/ थाना क्षेत्र में संचालित अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…