April 22, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

आजादी के 75. वीं वर्षगांठ अवसर पर एसईसीएल द्वारा निकाला गया तिरंगा रैली…

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर दिनांक 11/8/2022 को कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत लेदरी हसदेव जीएम श्री यु.टी.कंनझरकर के नेतृत्व पर विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में लगभग 60 से 70 की संख्या में समस्त कार्यालय कर्मियों द्वारा जीएम ऑफिस से झंडा रैली प्रारंभ करते हुए सद्भावना स्टेडियम, लेदरी बजार, कृष्ण मंदिर, आफिसर कॉलोनी से होते हुए वापस जीएम गेट पर समाप्त किया गया उक्त रैली के दौरान तिरंगा झंडे का वितरण भी किया गया जो 13 से 15 तक प्रत्येक घरों में लोगों को लगाने हेतु जागरूक भी किया गया झंडा संबंधित नियम भी क्रार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा
बताया गया उक्त वितरण किए झंडे को प्रोटोकॉल गाइडलाइन अनुसार 15 अगस्त के पश्चात सम्मान पूर्वक वापस करने हेतु भी बोला गया है कारण की उक्त झंडे को सुरक्षित कार्यालय में रखा जा सके जिसका दुरुपयोग न हो रैली का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को भाग ले हर घर तिरंगा लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया है