
👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर दिनांक 11/8/2022 को कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत लेदरी हसदेव जीएम श्री यु.टी.कंनझरकर के नेतृत्व पर विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में लगभग 60 से 70 की संख्या में समस्त कार्यालय कर्मियों द्वारा जीएम ऑफिस से झंडा रैली प्रारंभ करते हुए सद्भावना स्टेडियम, लेदरी बजार, कृष्ण मंदिर, आफिसर कॉलोनी से होते हुए वापस जीएम गेट पर समाप्त किया गया उक्त रैली के दौरान तिरंगा झंडे का वितरण भी किया गया जो 13 से 15 तक प्रत्येक घरों में लोगों को लगाने हेतु जागरूक भी किया गया झंडा संबंधित नियम भी क्रार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा
बताया गया उक्त वितरण किए झंडे को प्रोटोकॉल गाइडलाइन अनुसार 15 अगस्त के पश्चात सम्मान पूर्वक वापस करने हेतु भी बोला गया है कारण की उक्त झंडे को सुरक्षित कार्यालय में रखा जा सके जिसका दुरुपयोग न हो रैली का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को भाग ले हर घर तिरंगा लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया है

More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…