👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
आपको बता दें कि एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला थाना केल्हारी क्षेत्र अंतर्गत का प्रकाश में आया है जहां पुलिस द्वारा मारपीट कर मुर्गा लूट लिए जाने संबंधित मामले पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है उक्त मामला इस प्रकार से है कि दिनांक 11 /8/22 रात करीब 21:30 बजे प्रकरण का (आहत )प्रार्थी संत कुमार अगरिया पिता रामनाथ अगरिया उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम -मौहारी थाना केल्हारी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कल रात करीब 8.30 बजे केल्हारी से मोटरसाइकिल में 30 मुर्गा लेकर इरफान के दुकान पहुंचाने चरवाही जा रहा था, कि विजडा़र जंगल के पास तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा रोककर डंडा से सिर में मारपीट कर 09 नग मुर्गा कीमती करीब-900/ रुपऐ लूट कर भाग गए हैं, उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना केल्हारी के अप.क्र 78/ 2022 धारा 394,34भा.द.वि कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के तीनों आरोपियों को तीन पकड़ कर हिरासत में लिया गया जाकर पूछताछ की गई, पूछताछ करने पर आरोपी गुड्डू पनिका आ.भगवान दास पनिका उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम-श्रीपुर -हाल मुकाम -बिजुरी (मध्य प्रदेश) राधेश्याम पनिका आ.रामरतन पनिका उम्र-करीब 20,वर्ष निवासी ग्राम श्रीपुर थाना केल्हारी एवं एक बिधि बिरुध्द बालक के द्वारा प्रकरण की घटना घटित करना स्वीकार करते हुए लूटे गए मुर्गों में से में 1-1 मुर्गो को काट पका कर खा जाना तथा दो-दो मुर्गा अपने घरों में रखना तथा आरोपी राधेश्याम पनिका के द्वारा घटना में उपयोग की गई एच.एफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक CG-CP – 4612 एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद कर पुलिस द्वारा जप्त कर कब्जे में लिया गया, प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्तगी -पहचान कार्यवाही कार्यपालिक दंडाधिकारी महोदय केल्हारी से कराई गई, तत् पश्चात आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु पेश मनेंद्रगढ़ में किया गया ,मान.न्यायालय के द्वारा आरोपियों को जेल वारंट जारी कर उप जेल( मनेंद्रगढ़) में दाखिल कराया गया, किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये गये विधि विरुद्ध बालक को (अंबिकापुर) संप्रेक्षण गृह भेजा गया, उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी प्रद्युम्न तिवारी, स. उ.नि. बाबूलाल सिंह, प्र.आर शेषनारायण सिंह, विपिन मिंज, शिवकुमार मिंज, आर. दीपक मिंज ,भगत सिंह ,मिथिलेश यादव सीताराम बारे, अनिल खाका की सराहनीय भुमिका रही।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…