February 6, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

लाखों रुपए की मोटर सायकल सहित चोरी वारदात को अंजाम देने वाले 02अरोपी चढ़े थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस के हत्थे…

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर कार्यवाही .

म. प्र तथा छ.ग के सरहदी जिलों में करते थे वाहनों की चोरी .

जप्त मरुशका- 17 नग दो पहिया वाहन, कीमती करीब 7,40,000 रूपये . आरोपी -सूरज के कब्जे से पूर्व मे चोरी किया हुआ 6 नग दो पहिया वाहन किया गया जप्त.

आरोपी 1- सूरज सिंह उर्फ अमोल आ.अमर सिंह उम्र करीब 29 वर्ष निवासी पथर्रा थाना पेन्ड्रा जिला गौरला, पेन्ड्रा ,मरवाही (छ.ग.) हा०मु० /चनवारीडांड थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया छ.ग
आरोपी -2 शनि दुबे आ. सुरेश दुबे उम्र करीब 26 वर्ष निवासी वार्ड क्र.08 सरोवर मार्ग थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ0ग0)

हम आपको बता दें कि थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अंतर राज्य बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को लाखों रुपए की 17 नग दोपहिया वाहन सहित गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है उक्त मामला इस प्रकार से है कि कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा लगातार चोरी, अवैध जुआ, सट्टा, कबाड़ पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा था उक्त क्रम में थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस को मुखबीर द्वारा दिनांक 12/8/2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड के ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार घुम रहे है। पुलिस द्वारा प्राप्त उक्त सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को अवगत करा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार आरोपियों की घेराबंदी करने हेतु थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस की विशेष टीम रवाना किया गया के पश्चात मुखबीर के बताये अनुसार संदेही व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उक्त संदेहियो‌‌ ने अपना नाम सूरज उर्फ अमोल सिंह एवं शनि दुबे होना बताया जिनके कब्जे से 17 नग मोटर सायकल पृथक -पृथक स्थानों से पुलिस द्वारा बरामद किया गया वाहनो के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियो‌ द्वारा मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड, सूरजपुर, पेण्ड्रा ,मरवाही, गौरेला एवं मध्यप्रदेश के सीमा क्षेत्र से चोरी करना बताये वाहनो से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होना बताने पर अनावेदकों के कब्जे से कुल 17 नग दो पहिया वाहन (मोटर सायकल) बरामद किया गया है इसके अतिरिक्त पूर्व में भी आरोपियो के द्वारा थाना मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड, व पेण्ड्रा ,गौरेला, मरवाही, सूरजपुर में मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है।
अनावेदको का कृत्य धारा 41 (1-4) जा.फौ 379 भा.द.वि0 का इस्तगासा क्रमांक
10,11/2022 कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आरोपी 1-सूरज उर्फ अमोल सिंह का पूर्व आपराधिक प्रकरण थाना मनेन्द्रगढ एवं पेण्ड्रा में इस प्रकार से है अ.क्र 03/ 2021 धारा 379 भा.द.वि 2- इस्तगासा क्रमांक 01/2021 धारा 41(1-4) जा.फौ.379, भा०द०वि०

  1. अ. क्र 101/2011 धारा 457, 380 भा०द०वि 4 -अ. क्र 102 / 2011 धारा 457,380 भा0द0वि 5-अ.क्र 103 / 2011 धारा 457,380 भा०द० वि 6- अ. क्र 104/2011 धारा 457,380 भा0द0वि 7-अ.क्र 105/2011 धारा 457,380 भा०द.वि 8-अ. क्र 115/2016 धारा 457,380.511 भा.द.वि
    9- इस्तगासा क्रमांक 01/2016 धारा 41 (1-4) जा.फौ. 379. भा०द०वि०

आरोपी शनि दुबे का पूर्व आपराधिक प्रकरण इस प्रकार से है

1-अ. क्र 325 / 14 धारा 324 भा.द.वि0 2-अ. क्र 239/16 धारा 394,34 भा०द०वि
3- अ.क्र 4/18 धारा 379 भा.द.वि 5-अ. क्र 281 / 18 धारा 294,506,323 भा०द०वि
6- अ. क्र 82/ 20 धारा 452,294,506,323,34 भा.द.वि 7- अ. क्र 203 / 21 धारा 457,380,34 ता.हि 7- अ. क्र 455 / 21 धारा 457,380.34 भा.०द०वि का प्रकरण दर्ज होना पाया गया है

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सचिन सिंह थाना , प्र.आर.इस्ताक खान ,पुरूषोत्तम बघेल, आर. प्रमोद यादव, जितेन्द्र ठाकुर, संजय कांत, राकेश शर्मा, प्रदीप लकड़ा, राजकुमार गुप्ता, विजय कुमार, विनीत सोनी की सराहनीय भुमिका रही