👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
👉कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर घटना के महज 24 घण्टे के भीतर मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही…
• आरोपी नाम –
- फिरोज अंसारी आ.शमीम अंसारी उम्र करीब 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12 मस्जिद लाई थाना चरचा जिला कोरिया छ.ग
2- गोपी केंवट आ.रामदयाल केवट उम्र करीब 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र.05 मौहारपारा थाना मनेन्द्रगढ
जप्त मरुशका- चांदी का मुकुट किमती करीब -9000 रूपये
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 1/9/2022 को प्रार्थी नरेन्द्र जायसवाल आ. स्व० दयाशंकर जायसवाल उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 14 मनेंद्रगढ़ के द्वारा थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31/8/2022 के दरमियान भगवान हनुमान जी का दर्शन करने मंदिर गये हुए थे तभी देखे की भगवान हनुमान जी के सिर में लगा चांदी का मुकुट नही था, आस पास मंदिर के बाहर पता- तलाश किये जाने पर भी नही मिला जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है । उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना मनेन्द्रगढ़ के अ. क्र 326 / 2022 धारा 454,380, भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जाकर तत्काल उक्त घटना से कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशन में मुखबीर भी सक्रिय किये गये मुखबीर के बताये अनुसार थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस टीम द्वारा आरोपी 1. फिरोज अंसारी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ किए जाने पर भगवान हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी करना बताया तथा चोरी किया हुआ मुकुट को मौहारपारा के गोपी केवट को दिया जाना बताये जाने पर आरोपी गोपी केवट से चांदी का मुकुट बरामद कर पुलिस द्वारा जप्त कर अपने कब्जे में लिया गया
आरोपियो का कृत्य धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर मान.न्यायालय के न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक. सचिन सिंह , स. उ. नि.आर .एन. गुप्ता प्र. आर. इस्ताक खान, आर. जितेन्द्र ठाकुर, शम्भू यादव, राकेश शर्मा एवं विनित सोनी की सराहनीय भुमिका रही
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…