November 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मान. मुख्यमंत्री के आगमन पूर्व प्रशासन हुआ अलर्ट … पढ़ें क्या है खास रिपोर्ट

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि नवनियुक्त जिला MCB का मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के आगमन के पश्चात शुभारंभ भी होना है जिसके मद्देनजर रखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा हाईस्कूल ग्राउंड पहुंच मंच, पंडाल ,सहित विभिन्न जगहों का औचक निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित कलेक्टर कोरिया श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल, अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व मनेंद्रगढ़ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे, ओएसडी पी.एस. ध्रुव , ओएसडी पुलिस टी.आर .कोशिमा
तहसीलदार मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह, जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभागों के आलाअधिकारी मौजूद रहे।