यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि थाना पोड़ी क्षेत्र अंतर्गत का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां एक कपड़ा व्यापारी के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा -निर्देश पर महज घटना के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। उक्त मामला इस प्रकार से है कि दिनांक 7/9/22 को प्रार्थी विकास साहू आ.बाबूलाल साहू उम्र करीब 22 वर्ष निवासी -गड्ढा दफाई (हल्दीबाड़ी )चिरमिरी का थाना पोड़ी में उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि घूम -घूम कर कपड़ा बिक्री करता है तथा आज दोपहर के समय पोड़ी बेनिया दफाई तरफ स्कूटी से कपडा बेचने आया था उक्त दौरान तीन लड़के इससे शराब पीने हेतु पैसे की मांग किये तब वह उन्हें पैसे देने से मना किया तब उक्त तीनों मिलकर इसे धक्का-मुक्की कर झापड़ से मारपीट करते हुए सरिया घुसाने की धमकी दे इसकी टीवीएस स्कूटी क्रमांक CG- 16-CH- 2418 व एक रियल मी कंपनी का मोबाइल तथा नगदी ₹500 लूट फरार हो गये है ।जिनमें से एक का नाम नीलेश उर्फ बिट्टू होना अन्य लोगों ने बताया है ।कि उक्त घटना की जानकारी से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने एवं लूट के आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया रोहित झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी .पी .सिंह के दिशा -निर्देश पर थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह सहित पुलिस स्टाफ की एक विशेष टीम गठित कर उक्त आरोपियों की पुलिस टीम द्वारा तत्काल पतासाजी की गई के पश्चात विशेष सूत्रों से जानकारी मिली कि आरोपीगण मनेंद्रगढ़ से राजनगर की ओर स्कूटी ले भागे हैं तब पुलिस टीम तत्काल उक्त आरोपियों का पीछा करते हुए राजनगर आमाडाड म. प्र. में पतासाजी किए जिसमें एक आरोपी शिव कुमार उर्फ छोटू को पकड़ा गया वही पतासाजी कर दो अन्य आरोपी निलेश नाहर एवं रतन लाल उर्फ बिट्टू को भी पकड़ लिया गया जिनसे घटना के बारे में पूछताछ करने पर कपड़ा व्यापारी के साथ धक्का-मुक्की मारपीट कर धमकी देकर उसकी स्कूटी रियल मी कंपनी का मोबाइल सेट एवं ₹500 नकदी लूट कर भाग जाना स्वीकार किये आरोपियों के कब्जे से प्रार्थी का लूटा गया स्कूटी रियल मी कंपनी का मोबाइल एवं ₹350 नकदी कुल मशरूका 36350 रुपए का पुलिस द्वारा बरामद कर अपने कब्जे में लेते हुए जप्त किया गया है ।आरोपीगण 1-निलेश नाहर आ. दुर्गा प्रसाद नाहर उम्र करीब 25 वर्ष 2-शिवकुमार आ. नरेश उम्र करीब 29 वर्ष निवासी लेवर ब्लॉक पोड़ी 3-रतनलाल आ.शंखलाल देवांगन उम्र करीब 22 वर्ष निवासी- 44 नंबर दफाई पोड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त त्वरित कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह ,प्र.आर. दानिश शेख , आर. मो.शहबाज ,सुनील रजक ,मनोज कुमार ,आदि की सराहनीय भुमिका रही
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…