यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
👉थाना खड़गवां पुलिस की कार्यवाही.
हम आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी श्री टी. आर. कोशिमा के द्वारा अवैध जुआ, शराब एवं अवैध कार्यों के विरूद्ध एक विशेष अभियान चला कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था तथा पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमेश बरैया एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी सिंह के निर्देश पर दिनांक 15/11/22 को मुखबीर जरिए सूचना प्राप्त हुआ कि रामलाल केशरवानी निवासी 20 नम्बर खडगवा का अपनी मोटर सायकल हीरो स्पलेन्डर में अवैध रूप से म.प्र की निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब को एक सफेद बोरा के अंदर रख अपने मोटर सायकल से ब्रिकी करने शिवपुर की तरफ से होते हुए बरदर रास्ते को जाने वाला है उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ तथा गवाहो को साथ ले घेराबंदी कर ग्राम -बरदर डेम के समीप रोड पर उक्त अवैध म. प्र से निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब एवं परिवहन करने वाले आरोपी रामलाल केशरवानी आ. स्व० झल्लर प्रसाद केशरवानी उम्र करीब 54 वर्ष निवासी -खडगवा 20 नम्बर थाना खडगवा जिला एमसीबी छ0ग0 को पकड़कर उसके कब्जे से अंग्रजी गोवा शराब 2 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 पाव अंग्रजी गोवा शराब प्रत्येक में 180 एम. एल दो पेटी में अंग्रेजी गोवा शराब कुल 100 पाव कुल अंग्रेजी गोवा शराब 18 लीटर कीमती लगभग 10,700 / रूपये एवं घटना में प्रयुक्त किया गया मोटर सायकल हीरो स्प्लेन्डर क्रमाक CG-16 -CB-0238 पुराना इस्तेमाली कीमती लगभग 30000 / रूपये कुल जुमला- 40700 / रूपये का बरामद कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले जप्त कर कार्यवाही किया गया है। आरोपी रामलाल केशरवानी के विरुद्ध अ. क्र 417 / 22. धारा 34 (2), 46,59 (क) आब.अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर मान.न्यायालय से आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि ओमप्रकाश जायसवाल, आर. धर्मेन्द्र पटेल, रवि शर्मा, मोहम्मद आजाद, हरीश शर्मा, की सराहनीय भूमिका रही
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…