December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अवैध शराब परिवहन करते आरोपी चढ़े पुनः एमसीबी कोतवाली पुलिस के हत्थे … लगातार उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक एमसीबी श्री टी आर कोशिमा के निर्देश पर निजात अभियान के तहत मिली पुलिस को बड़ी सफलता .

म. प्र के अंतरराज्य तस्कर सहित मनेंद्रगढ़ के तीन व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही .

राजनगर शराब दुकान का कर्मचारी भी आया पुलिस की गिरफ्त में .

दो व्यक्तियों पर कोतवाली में धारा 34 (2) आब एक्ट तथा दो व्यक्तियों पर धारा 34 (1) आब एक्ट के तहत् हुई कार्यवाही.

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार संपूर्ण सप्लाई चेन पर हुई कार्यवाही.

जप्त मशरुका-आरोपी 1- राहुल गोंड के कब्जे से 1 पेटी मेक डावल न- 1 किमती लगभग 8000/रु एवं घटना में प्रयुक्त किया गया एक सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी कीमती लगभग 20000/ रु

मनोज खटीक के कब्जे से एक पेटी गोवा शराब किमत लगभग 4000/ रु शराब परिवहन में प्रयुक्त किया गया स्कूटी वाहन कीमत लगभग 20000/रुपए

गणेश के कब्जे से 16 पाव गोवा शराब कीमती 1712/ रु एवं घटना में प्रयुक्त किया गया स्कूटी वाहन कीमत लगभग 20000/रू

हेमंत विश्वकर्मा के कब्जे से 11 पाव गोवा शराब किमत लगभग 1200/ रु.

आरोपीगण -के नाम इस प्रकार से हैं

1- राहुल गोंड आ. हरिकेश्वर गोंड उम्र करीब 21 वर्ष निवासी राजनगर थाना राजनगर जिला अनूपपुर म. प्र)

2-मनोज खटीक आ. छेदीलाल खटीक उम्र करीब 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 मौहारपारा थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी

3-गणेश आ. स्व. उदयशंकर उम्र करीब 34 वर्ष निवासी बदन सिंह मोहल्ला वार्ड क्रमांक 16 मनेंद्रगढ़ थाना सिटी कोतवाली जिला एमसीबी

4-हेमंत विश्वकर्मा आ. भगतराम उम्र करीब 56 वर्ष निवासी सरोवर मार्ग वार्ड क्रमांक 8 मनेंद्रगढ़ थाना सिटी कोतवाली जिला एमसीबी

हम आपको बता दें कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी आर कोशिमा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुर्रे के नेतृत्व में निजात अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा था। उक्त क्रम में थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि दिनांक 14/11/22 को बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ में दबिश दे हेमंत विश्वकर्मा उम्र करीब 56 वर्ष निवासी सरोवर मार्ग को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 11 नग मध्यप्रदेश से निर्मित गोवा शराब बरामद हुआ जिस संबंध में पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ किए जाने पर संदेही व्यक्तियों के द्वारा बताये गये नाम अनुसार उक्त प्राप्त सूचना पर शराब तस्करी करने वालों पर ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही कर मामले को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 17/11/22 की दरमियानी रात्रि बदन सिंह मोहल्ला निवासी गणेश को दबिश दे खेड़िया टाकिज के समीप पकड़ा गया जिसके पास से स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी 16 एएल 9506 मे 16नग गोवा शराब प्रत्येक में 180ml बरामद हुआ जिसे पुलिस द्वारा पूछताछ दौरान मनोज खटीक के द्वारा उक्त शराब को लाकर देना बताया जिसे तत्काल तकनीकी विश्लेषण के आधार पर साइबर सेल सहित संयुक्त सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा उक्त मनोज खटीक को घेराबंदी कर मिलन पथरा अटल चौक के समीप पकड़ा गया जो पूछताछ किए जाने पर अपनी गाड़ी की डिक्की में एक पेटी मध्य प्रदेश से निर्मित 50 नग गोवा शराब होना बताया उक्त शराब संबंध में पुलिस टीम द्वारा बारीकी से पूछताछ किए जाने पर मिलन पथरा के रास्ते से लाना बताया

वहीं एक अन्य मामले में दिनांक 18/11/22 को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति घुटरी टोला बैरियर होते हुए म.प्र की शराब को लेकर मनेंद्रगढ़ की ओर आ रहा है। उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के नेतृत्व में थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस टीम द्वारा सिद्ध बाबा घाट में घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को रोका गया एवं पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम राहुल गोंड राजनगर का होना बताया उसके कब्जे से एक पेटी मेकडॉवल नंबर 1 प्रत्येक में 180ml मिला तब पूछताछ करने पर उसने राजनगर भट्टी में काम करना बताया राहुल तथा मनोज खटीक के विरुद्ध कोतवाली में धारा 34(2 ) आब. एक्ट की कार्यवाही किया गया है।तथा आरोपी हेमंत विश्वकर्मा व गणेश के विरुद्ध कोतवाली में धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह,प्र.आर इस्तयाक खान,प्र.आर मुमताज खान आर.प्रमोद यादव,प्रदीप लकडा , जितेंद्र ठाकुर, राकेश शर्मा, शंभू यादव,विनीत सोनी सायबर सेल से पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय की सराहनीय भूमिका रही

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली दे रहा कई सवालों को जन्म ???