December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नगर पालिका द्वारा nh.43 की जा रही औचक रूप से साफ सफाई ….

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि नवीन जिला एमसीबी यानी मनेंद्रगढ़, चिरमिरी ,भरतपुर अंतर्गत आने वाली नगर पालिका मनेंद्रगढ़ जहां नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा बेहद ही लगन एवं मेहनत का परिचय देते हुए रात दिन कड़ी मेहनत कर एन.एच 43 सहित विभिन्न गली कूचों की साफ सफाई व्यवस्था का मोर्चा संभाले हुए हैं। सूत्रों की माने तो पूर्व के साफ सफाई से वर्तमान स्थिति में देखें तो एन एच 43 की साफ सफाई व्यवस्था काफी दुरुस्त है। के पश्चात उक्त परिपालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री इशहाक खान के मार्गदर्शन पर सफाई प्रभारी श्री विजय मिश्रा एवं श्री विनोद चतुर्वेदी सहित तमाम नगर पालिका के अधि/कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी/ कर्तव्यों का निर्वाहन पूर्वक कार्य कर रहे हैं जो अब चर्चा का विषय भी बना हुआ है। सबसे बड़ी गौर करने वाली बात है कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है वह अपनी पूरी जिम्मेदारी से निष्ठा पूर्वक कार्य निरंतर करते आ रहे हैं ।जो जनता के सामने भी अब दिखाई प्रतीत होता है ।
साथ ही साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का हर संभव प्रयास भी किया जा रहा है।
जबकि कोविड-19 महामारी दौर में जब लोग अपने घरों से नहीं निकलते‌ थे। उस वक्त पालिका के तमाम कर्मचारी अधिकारी सड़कों पर उतर लोगों को जागरुक कर महामारी से बचाव हेतु अपना घर परिवार छोड़ माकस वितरण , गली, मोहल्ले कुचो में सैनिटाइजर छिड़काव इत्यादि कर लोगों को बचाने का हर संभव प्रयास किया था जो सफल भी रहा और काबिले तारीफ भी

You may have missed