December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ईडी कार्यवाही को लेकर छ.ग सरकार को भाजपाइयों ने घेरा…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दे कि अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ में ईडी की इंट्री होते ही मचा बड़ा हड़कंप के पश्चात ईडी द्वारा सुपर सीएम नाम से प्रचलित छत्तीसगढ़ की सौम्या चौरसिया पर ईडी द्वारा शिकंजा कसते हुए कोयला घोटाला सहित विभिन्न मामलों पर माननीय न्यायालय के अनुशंसा में 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है। उक्त संबंध में जिला एमसीबी मनेंद्रगढ़ के भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र पटवा- द्वारा कहा गया कि ईडी के कार्यवाही से छत्तीसगढ़ सरकार का काला चिट्ठा खुल चुका है। जिससे सरकार घबराई हुई है छत्तीसगढ़ सत्ता में आने वाली सरकार लगातार जनता के साथ छलावा ही कर रही है जिसका जवाब समय पर छत्तीसगढ़ की जनता देगी ।

अंकुर जैन अल्पसंख्या मोर्चा जिला अध्यक्ष जिला एमसीबी-ईडी कार्यवाही से सरकार डरी हुई है और इनके शासन में जितने भ्रष्टाचार हुए हैं कम नहीं जो अब जनता के सामने भी दिख रहे ।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा-ईडी कार्यवाही से जनता के सामने कांग्रेस का चाल चरित्र उजागर हुआ है।

You may have missed