December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

जनता कांग्रेस जोगी के द्वारा आरक्षण मुद्दे को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन … छ.ग सरकार को जमकर कोसा

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि नवनियुक्त जिला एमसीबी के मनेंद्रगढ़ में दिनांक 6/12/2022 को मनेंद्रगढ़ के भगत सिंह तिराहा बस स्टैंड के समीप जनता कांग्रेस जोगी के द्वारा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए आरक्षण मुद्दे पर अपना आक्रोश व्यक्त किया गया है । उक्त विषय पर जनता कांग्रेस जोगी के एमसीबी जिला अध्यक्ष श्री आदित्य राज डेविड के द्वारा मीडिया से रूबरू होते हुए जानकारी दे कर बताया कि आज जनता कांग्रेस जोगी छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत जनता कांग्रेस जोगी कोरिया जिला एवं एमसीबी जिले के कार्यकर्ताओं की संयुक्त उपस्थिति में विरोध प्रदर्शन किया गया है। और जो अभी छत्तीसगढ़ सरकार ने विधेयक पारित कर जो सवर्णों का आरक्षण 10% से 4% कर दिया है। और जो अनुसूचित जाति का आरक्षण 16% था उसे 13% कर दिया है इसके विरोध में हम आज विरोध प्रदर्शन करने के लिए उपस्थित हुए हैं ।हमारा मानना है कि जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी भागीदारी और हमारा जो अनुसूचित जाति के भाइयों का जो संख्या है लगभग 16% है। और हमको उसका हक मिलना चाहिए। कहा अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम सड़क से लेकर सदन तक इसकी लड़ाई लड़ेंगे ।


उक्त विषय पर जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश महासचिव शाहिद महमूद- के द्वारा भी जानकारी दे बताया कि सर्वप्रथम तो मैं आज सविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन करता हूं छत्तीसगढ़ में जो विधेयक पारित किया गया है वह लोक सेवा विधेयक पारित किया गया है। और शैक्षिण संस्था में प्रवेश किया गया है जिसमें अनुसूचित वर्ग‌ के भाइयों का आरक्षण जो 16% था उसे 13% प्रतिशत कर दिया गया है और आर्थिक रुप से कमजोर जो सामान्य जाति वर्ग के लोग थे उनका 10% आरक्षण को काटकर 4% प्रतिशत कर दिया गया है जिसका जनता कांग्रेस जोगी विरोध करती है हम सब के विकास में विश्वास करते हैं और इसके लिए हम अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने तथा आरक्षण की मांग को हम निरंतर जारी रखेंगे के पश्चात जलाया गया विधानसभा पारित पत्र -विधानसभा में जो पारित हुआ है जो छत्तीसगढ़ शासन ने लाया है उसको हम लोगों द्वारा जला कर आज यहां पर इस बात का विरोध किया है कि आपने जो आरक्षण में कटौती की है उसको पुनः बहाल किया जाए और अगर यह हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे लगाए भूपेश बघेल होश में आओ के नारे
मनेंद्रगढ़ कोतवाली पुलिस टीम भी रही मौजूद।

You may have missed