लापता रैन बसेरा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने मनेंद्रगढ़ के प्रबुद्ध जन सीटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पहुंचे,
मनेंद्रगढ़ मे दिनांक 11 दिसम्बर को एक बुजुर्ग की ठंड से ठिठुर कर मृत्यु हो गयी, जो बेहद दुखद है, मनेंद्रगढ़ शहर मे प्रत्येक वर्ष दिसम्बर मे ठंड बहुत बढ़ जाता है, पर स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका की असंवेदनशीलता के कारण एक अज्ञात बुजुर्ग की मृत्यु से आक्रोशित होकर नगर के लोगों ने मिलकर सबसे पहले रैन बसेरा को शहर के चप्पे चप्पे मे छान मारा, पहले जहाँ रैन बसेरा था वहाँ पर पहुंचने पे जांच पर पाया गया कि सिर्फ भवन है, जिसमे कोई बोर्ड नही है, सुबह तक तो ताला लगा हुआ था, पर मामले के तुल पकड़ते भवन को साफ किया गया है, पर वहाँ पर लोगों के ठहरने की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दी, इस तरह एक और जगह पर अस्थाई रैन बसेरा था वहाँ भी ताला लगा दिखाई दिया, तब लोगों ने सीटी कोतवाली मे रैन बसेरा की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया,
डॉ रश्मि सोनकर ने कहा कि बाहर से आने वाले यात्री गण व बेघर लोगों के लिए स्थानीय प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नही है, ना अलाव की व्यवस्था है ना छत, उक्त विषय पर ध्यानाकर्षण कराते हुए हम स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका को उनके जिम्मेदारी का बोध कराना चाहते है ताकि अन्य किसी की मृत्यु ना हो
नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव ने कहा कि नगर पालिका अध्य्क्ष का रवैया बेहद निंदनीय है अनुभव होने के बाद भी इस बार ठंड पर कोई व्यवस्था नही कर पाना दुखद है
भाजपा नेता लखन श्रीवास्तव ने कहा कि असंवेदनशील है छत्तीसगढ़ सरकार , स्थानीय विधायक को जनता का कोई ध्यान नही,
उक्त प्रदर्शन मे जे के सिंह, लखन श्रीवास्तव, सरजू यादव, ध्यानु साहु, हिमांशु श्रीवास्तव, रवि सिंह, मनोज केसरवानी, आलोक जायसवाल, डॉ रश्मि सोनकर, प्रतिमा प्रसाद, आयशा, धर्मेन्द्र पाडेय उपस्थित रहें
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…