December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

उप -डाकघर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपी चढ़े एमसीबी पुलिस के हत्थे…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बता दें कि चोरी के मामले पर एमसीबी क्षेत्र अंतर्गत थाना झगराखाण्ड पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी किया गया माल -मरुस्का सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई है ।
उक्त मामला इस प्रकार से है कि दिनांक 24/1/23 को प्रार्थी बी.आर.फुलेकर पिता स्व.एम.आर.फुलेकर उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी उप डाकघर वेस्ट झगराखाण्ड कालरी- खोगापानी थाना – झगराखाण्ड के द्वारा चौकी उपस्थित हो इस आशय से एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि उप डाकघर वेस्ट झगराखाण्ड कालरी में दिनांक 23/1/2023 को करीब शाम 5:00 बजे कार्य करने के पश्चात ताला बंद कर अपने घर अंदर चला गया तभी देखा कि पीछे के दरवाजा की सिटकुनी टूटी हुई थी। जिसे कोई अज्ञात चोर के द्वारा सिटकुनी तोड़कर अंदर प्रवेश कर डाक ऑफिस का यूनिलाइन यूपीएस 2 केबी एवं 06 नग बैटरी एक पानी का थर्मस को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है । कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क्र.12/2023 धारा 457, 380 भा.द.वि कायम कर उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया । जाकर पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी. आर. कोशिमा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, एवं एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के निर्देशन में जांच पतासाजी दौरान संदेही 1- अंकित यादव उर्फ भोला आ. कन्हैया यादव उम्र करीब 18 वर्ष निवासी -मनेंद्रगढ

2-दीपक कुमार सिंह आ. विजय कुमार सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी- मनेंद्रगढ़

3-सुमित सिंह गोंड उर्फ मनडोले आ. बलराम सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी-मौहारपारा मनेंद्रगढ़

4-चंद्रशेखर यादव उर्फ कल्लू आ. स्व. मेवा लाल यादव उम्र करीब 19 वर्ष निवासी- खेडिया टॉकीज के पास मनेंद्रगढ़

5-करन सिंह आ. सेवक सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी -मनेंद्रगढ

को तलब कर हिकमत अमली से पूछताछ किए जाने पर उक्त संदेहियो के द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियों से चोरी किया गया मरुस्का- निगलाईन यूपीएस 2 केबी 6 नग बैटरी को समक्ष गवाहों के जप्त किया गया वहीं आरोपियों का कृत्य अपराध सदर का घटित करना सबूत पाए जाने से दिनांक 13/2/23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/ निरीक्षक झगराखाण्ड दीपेश सैनी, चौकी प्रभारी खोगापानी कमलेश पांडेय,प्र.आर चंद्रप्रसाद रत्नाकर ,प्र.आर अजय पोया,आर. साधारण सिंह, आर. नीरज पढियार,आर. दीपनारायण तिवारी,आर. भूपेंद्र यादव,आर. अमित जैन, आर. समीर राय, साइबर सेल आर. पुष्कल सिन्हा, आर. प्रिंस राय की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।