यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि एम .राष्ट्रीय. शाह समाज फाउंडेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर शाह एवं राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन के सरपरस्त- खुर्शीद शाह इलाहाबाद के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के रुप में जमील शाह को नियुक्ति किया गया है।

उक्त नियुक्ति की जानकारी मिलते ही मौहारपारा अंजुमन के सदर मो. हुसैन सेकेट्री मो. सज्जादखान, रानू , लोको अंजुमन के सेक्टरी मो. सईद , एवं झगड़ाखण्ड के सदर मो. कय्यूम , सेकेट्री मो. सफी एवं नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के मनोनीत पार्षद / लोकनिर्माण प्रभारी मो. हुसैन ,पार्षद अज्जमुद्दीन अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि इमरान खान,पार्षद अजय जायसवाल , पार्षद मो. सईद , कांग्रेस के युवा नेता रियाजुद्दीन अंसारी , भाजपा के नेता आशीष सिंह , हरित शर्मा , अंजुमन के मेंबर मो. मुस्ताक ,मो. असलम , मो. सिद्दीक , रियाज खान , मो. नौशाद ,मो. सद्दाम , मनोवार अंसारी जी मो. कलीम जी मो. कय्यूम ,मो. अफजल , मो. मुजाहिद , मो. अकरम मंसूरी , इनामुल हसन कासीम हसन , सहित समस्त मुस्लिम समाज एवं पार्षदगण एवं नगरवासियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…