March 23, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

एम राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गए जमील शाह … लगा बधाईयो का ताता….

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि एम .राष्ट्रीय. शाह समाज फाउंडेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर शाह एवं राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन के सरपरस्त- खुर्शीद शाह इलाहाबाद के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के रुप में जमील शाह को नियुक्ति किया गया है।

उक्त नियुक्ति की जानकारी मिलते ही मौहारपारा अंजुमन के सदर मो. हुसैन सेकेट्री मो. सज्जादखान, रानू , लोको अंजुमन के सेक्टरी मो. सईद , एवं झगड़ाखण्ड के सदर मो. कय्यूम , सेकेट्री मो. सफी एवं नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के मनोनीत पार्षद / लोकनिर्माण प्रभारी मो. हुसैन ,पार्षद अज्जमुद्दीन अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि इमरान खान,पार्षद अजय जायसवाल , पार्षद मो. सईद , कांग्रेस के युवा नेता रियाजुद्दीन अंसारी , भाजपा के नेता आशीष सिंह , हरित शर्मा , अंजुमन के मेंबर मो. मुस्ताक ,मो. असलम , मो. सिद्दीक , रियाज खान , मो. नौशाद ,मो. सद्दाम , मनोवार अंसारी जी मो. कलीम जी मो. कय्यूम ,मो. अफजल , मो. मुजाहिद , मो. अकरम मंसूरी , इनामुल हसन कासीम हसन , सहित समस्त मुस्लिम समाज एवं पार्षदगण एवं नगरवासियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।