यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि होली पर्व के मद्देनजर रखते हुए एमसीबी याने कि मनेंद्रगढ़, चिरमिरी ,भरतपुर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा- निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसा गया है ।उक्त मामला इस प्रकार से है कि-पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी.आर.कोशिमा के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुर्रे के नेतृत्व में होली पर्व के पूर्व अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध विगत दिनों दिनांक 7/3/23 को पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर पृथक -पृथक आरोपीगण क्रमशः 1-गणेश जायसवाल 2-नवीन शिवहरे तथा घटना में प्रयुक्त किया गया छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG-16-CG-1370 में गोवा व्हिस्की शराब डेण्ड पेटी एवं 2 पेटी लिमो यूनियर प्रीमियर बियर कीमत लगभग 338325/रुपए आंकी गई है। वहीं आरोपी 3-मनोज खटीक के कब्जे से स्कूटी वाहन क्रमांक CG-16 -CQ-2015 में 1पेटी रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब लगभग 48 पाव 1 पेटी लिमो यूनियर प्रीमियर बियर 12000/ रू कुल कीमत लगभग 30000/रूपये
आरोपी 4- शिवशंकर जयसवाल के कब्जे से हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब 20 लीटर कीमत करीब 4000/रूपये जप्त कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया
कुल जुमला -घटना में प्रयुक्त किया गया एक छोटा हाथी, एक स्कूटी .
उक्त मामले का विवरण इस प्रकार है कि -आरोपी गणेश जयसवाल तथा नवीन शिवहरे जो छोटा हाथी वाहन से गोवा व्हिस्की शराब एवं 2 पेटी लिमो यूनियर प्रीमियर बियर को मिलन पथरा रोड बौरीडाड बैरियर के समीप पकड़ा गया वहीं आरोपी मनोज खटीक के कब्जे से एक पेटी रायल स्टेज अंग्रेजी शराब 48 पांव 1 पेटी बियर कीमत लगभग 12000/रूपये सिद्ध बाबा घाट चनवारीडाड के पास पकड़ कर बरामद किया गया। आरोपी-4 शिवशंकर जयसवाल के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब को दबिश दे बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 4000/रुपए उक्त पृथक- पृथक प्रकरणों पर थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में धारा 34(2) आब . एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जूडिशियल रिमांड पर भेजा जा रहा है।
उक्त समस्त कार्यवाही में मुख्य रूप से सिटी कोतवाली प्रभारी ,स.उ.नि आर.एन. गुप्ता, स.उ.नि बी .के. सिंह ,स.उ.नि विपिन मिंज,प्र.आर इस्तयाक खान, सुरसेन तिर्की,आर.प्रमोद यादव, जितेंद्र ठाकुर, राजेश सिंह, साइबर सेल से पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय थाना झगराखाण्ड से प्र.आर संतोष सिंह,आर. दीप नारायण तिवारी, नीरज, गोपाल यादव, एसडीओपी कार्यालय मनेंद्रगढ़ आर. ललित यादव सहित पुलिस स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों अनुसार संपूर्ण सप्लाई चैन पर किया गया कार्यवाही.
मध्यप्रदेश के अंतर्राज्यीय तस्कर सहित मनेंद्रगढ़ की चार व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही.
बिजुरी,राजनगर से अंग्रेजी शराब छोटा हाथी क्रमांक सीजी 16 सीजी 1370 एवं स्कूटी क्रमांक सीजी 16 सीक्यू 2015 में अवैध परिवहन करने वाले तीन व्यक्तियों .एवं अवैध हाथ भट्टी शराब परिवहन करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध धारा कार्यवाही किया गया
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…