यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि इन दिनों लगातार एमसीबी पुलिस के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा- निर्देश पर पशु तस्करी मामलों में एक्शन मोड पर है। के पश्चात एक के बाद एक दनादन पशु तस्करी रोकने हेतु निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है। उक्त क्रम में एक मामला थाना झगराखाण्ड क्षेत्र अंतर्गत चौकी -कोड़ा का प्रकाश में आया है।जहां लाखों रुपए के मवेशियों सहित आरोपी को पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं अंतर्गत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । वहीं पुलिस सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार चौकी प्रभारी कोड़ा को मुखबीर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ व्यक्ति कृषि योग्य पशुओं को वध किए जाने हेतु कोड़ा जंगल से होते हुए 15 नग भैंसा एवं 7 नग भैंसी को पैदल हांकते ,मारते ,पीटते हुए क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा है। जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा हमराह स्टाफ सहित गवाहों को साथ लेकर पुलिस की विशेष टीम गठित करते हुए उक्त मवेशियों को अपने कब्जे में लिया गया मवेशी मालिक के रूप में फूल सिंह आ. अंजन सिंह जाति -गोंड उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम -टाकी थाना रामनगर जिला अनूपपुर मौके पर मिला जिसे धारा 91 जा .फौ का नोटिस देकर मवेशियों के दस्तावेज की मांग की गई जो किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज न होना बताया तथा उक्त मवेशियों को उ. प्र के (बिहार )की ओर ले जाना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना झगराखाण्ड में धारा 4,6,10 छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 11(1)(घ ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम कायम कर विवेचना में लेते हुए उक्त आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार मान.न्यायलय के न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है ।उक्त जानवरों को संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा अपने कब्जे में लेते हुए कोड़ा के गौठान में देखरेख हेतु गौठान समिति को जिम्मे सौंपा गया है वही मवेशियों की कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है । इसके अतिरिक्त पूर्व में भी थाना जनकपुर पुलिस सहित पुलिस की गठित विशेष टीम के द्वारा पशु तस्करी संबंधित पृथक -पृथक मामलों पर कार्यवाही किया गया है। वही थाना पोड़ी क्षेत्र अंतर्गत चौकी नागपुर पुलिस द्वारा भी मवेशी तस्करी पर कार्यवाही किया जा चुका है।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…