April 21, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

एमसीबी जिले के कांग्रेस पार्षदों द्वारा खोला गया तहसीलदार के विरुद्ध मोर्चा… सीएम बघेल के नाम सौंपा गया ज्ञापन

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

अवैधानिक तरीके से जनता को परेशान किए जाने का आरोप लगा‌ छत्तीसगढ़ के मुखिया मान. भूपेश बघेल के नाम सौंपा ज्ञापन.

पाठकों को बताना चाहेंगे कि नवगठित एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस के पार्षदों ने मनेंद्रगढ़ तहसीलदार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए मोर्चा खोल दिया है । तत्पश्चात उक्त कांग्रेसी पार्षदों ने बुधवार को तहसीलदार के खिलाफ आरोप लगाते हुए अवैधानिक तरह से जनता को परेशान करने की शिकायत कर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा है । पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि मनेंद्रगढ़ तहसीलदार द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के जरिए तहसील कार्यालय में पहुंचे हितग्राहियों से उनके काम के बदले पैसे /रिश्वत की मांग किया जा रहा है पैसा न देने पर उनके कार्यों को बिना कारण खारिज कर दिया जाता है । तहसील ऑफिस के आवक -जावक शाखा के कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों को कहा जाता है कि उनको तहसीलदार द्वारा निर्देशित किया गया है ।कि सीमांकन एवं अन्य कार्य के आवेदन जमा करने से पुर्व हितग्राहियों को तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत करना होगा तभी वह उनके आवेदन को जमा कर सकेंगे । लेकिन तहसीलदार के व्यस्तता के कारण दूरदराज से आए हितग्राहियों के आवेदन जमा करने हेतु लगभग 3 से 4 दिन का समय लगता है । हितग्राही यदि जनप्रतिनिधि पंच सरपंच एवं पार्षदों के माध्यम से उनके साथ आवेदन लेकर प्रस्तुत होते हैं तो उन्हें आवेदन को लेने से मना किया जाता है और उन्हें कहा जाता है कि आवेदक वकील के माध्यम से आए जनप्रतिनिधि के साथ आएंगे तो उनका आवेदन जमा नहीं किया जाएगा यहां तक कि एक पार्षद को तो तहसीलदार ने जेल भेजवाने की भी धमकी दे दी है । कांग्रेस पार्षदों ने तहसीलदार की शिकायत करते हुए इस प्रकार के अवैधानिक तरीके से जनता काफी परेशान है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तहसीलदार द्वारा कांग्रेस सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है । कांग्रेसी पार्षदों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार मनेंद्रगढ़ के ऊपर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है

उक्त ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप उपस्थित पार्षद अनिल प्रजापति, अबरार अहमद, सुमित्रा केवट, सपन महतो, अनिल वर्मा, रवि जैन, गिरधर जयसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे