यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि नवनियुक्त जिला एमसीबी क्षेत्र अंतर्गत आने वाला मनेंद्रगढ़ रेलवे कॉलोनी के वार्ड क्रमांक 3 में इन दिनों निरंतर लगातार एक के बाद एक दिनों-दिन वार्ड वासियों को सौगातों की बौछार वार्ड के पार्षद स्वरूप वार्ड वासियों को मिले जनप्रतिनिधि श्री सपन महतो द्वारा दिया जा रहा है । उक्त विषय पर पार्षद महोदय के द्वारा मीडिया को जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि मैंने जो पूर्व में काम किया है ,काम करेंगे का नारा दिया था उसी के फल स्वरूप वार्ड में निवासरत जनता से किए गये वादों पर खरा उतरने का प्रयास मेरे द्वारा किया जा रहा है। जिससे वार्ड में हर संभव वार्ड वासियों के समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है । साथ ही कहा गया कि पब्लिक को जो मेरे से वार्ड के उन्नति विकास कार्यों की उम्मीद थी मेरे द्वारा अथक प्रयास करते हुए उक्त कार्यों को पूरा किए जाने हेतु हर संभव वार्ड वासियों के साथ खड़े हो उक्त कार्य को पूर्ण किए जाने हेतु पूरी लगन निष्ठा के साथ किया जा रहा है। तत्पश्चात श्री सपन महतो ने कहा कि अगर वार्ड वासियों ने मुझ पर विश्वास कर मुझको वार्ड जनप्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किए हैं। और उनको आशा नहीं उम्मीद थी कि अगर मैं अगर जनप्रतिनिधि के रूप में वार्ड चुनाव जीत कर आता हूं तो वार्डों की समस्या का हल कर उसे पुरी कराये जाने की कोशिश करूंगा जिसका जीता जागता प्रमाण सड़क का निर्माण आज हो रहा है।जो मैं अपने वादों से खरा उतरा हूं ।और रोड का काम चालू हो गया है ।जो करीब विगत 70 सालों से मांग वार्ड में निवासरत वार्ड वासियों द्वारा
लगातार चली आ रही थी उक्त सड़क के काम को पूरा कराया जा रहा है। जो अब अपने कार्यों के अंतिम दौर पर है। तथा हमारे मान.विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी आए हुए थे। इस रोड का भूमि पूजन किए और इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल जी का और हमारे दोनों विधायक डॉ. विनय जयसवाल जी , गुलाब कमरों जी, सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा जो इस रोड में साथ दिए और यह सड़क निर्माण की गंगा बह रही है । उक्त संबंध में मीडिया द्वारा जब सवाल पूछा गया कि यह सड़क कहां से कहां तक बनेगी तब सपन महतो के द्वारा बताया गया कि यह नवीन सड़क दत्ता के घर से सूरी के निवास स्थान तक बनेगी वही डामर सड़क वार्ड क्रमांक 3 में ही सरला मेडम के घर से लेकर मयूर बैंड वाले की घर तक बनी है । आगामी रूपरेखा संदर्भ में कहां की अभी और विकास कार्य होंगे विकास की गंगा बहेगी जो मैंने बात कहीं थी कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान. भुपेश बघेल जी की सरकार जमकर काम कर रही है और काम करने में बहुत प्रयासरत भी है । निश्चित तौर पर आगे भी जन सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जायेगा
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…