January 25, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

आदिवासी विधायक के क्षेत्र में …भू- माफिया सहित दलाल सक्रिय

पाठकों को बताना चाहेंगे कि एमसीबी जिला बनने के पहले ग्राम पंचायत चैनपुर और लालपुर सहित अन्य जगहों पर भू -माफियाओं द्वारा दलालों के मार्फत कम पढ़े लिखे भोले भाले आदिवासी लोगों को बहला-फुसलाकर उनकी जमीनें सस्ते दामों में खरीद कर उक्त भूमि को महंगे दामों पर धड़ल्ले से बिक्री करते हुए करोड़ों का हेरफेर किया जाता रहा है।जिसकी शिकायत होने के पश्चात शासन के नुमाइंदों द्वारा रोक लगवा दिया गया था ऐसा बताया जा रहा है। लेकिन गौर करने वाली बात तो यह है कि अब ग्राम पंचायत ‌चनवारीडाड में भू-माफिया पैर पसार कर मृतक -सुबरन सिंह के पट्टे की खाली पड़ी भूमि के चारों ओर ईंट की दीवार बना कब्जा किया जा रहा था।जिसकी खबर लगते ही मृतक सुबरन सिंह के वारिसानो ने उस पर रोक लगवा दिया है।जिस संबंध में मृतक गोंड आदिवासी सुबरन सिंह के पुत्र मनमोहन सिंह ने जानकारी देकर बताया कि उक्त भूमि के बटवारे की कार्यवाही चल रही है।जिसका फ़ायदा उठाते हुए ग्राम पंचायत ‌चनवारीडाड का एक बड़ा ही शातिर तडी पार व्यक्ति जिसका कई वर्ष पहले ही जिलाबदर किया जाना था लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते शायद मनेंद्रगढ़ पुलिस ने उस पर जिला बदर की कार्यवाही नहीं की उक्त व्यक्ति ‌इन दिनों भू-माफियो का दलाल बन भू-माफियो से साठ -गांठ कर फर्जी दस्तावेजों के तहत् मृतक सुबरन सिंह की भूमि को कब्जा करवाया जा रहा था। जबकि इस क्षेत्र के विधायक भी आदिवासी वर्ग के है ।उन्हें तो गरीब आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए उक्त दिशा में तत्काल एक्शन लेते हुए आदिवासियों की भूमि को लूटने वाले भू-माफियो सहित दलालों के पिछवाड़े में हंटर बजवाना चाहिए लेकिन इतना सब कुछ होते हुए भी उक्त क्षेत्र के विधायक मान.कमरो जी ख़ामोश क्यों है यह बात हजम नहीं हो रही जो चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर क्या कारण है कि आदिवासी विधायक जो आदिवासियो की सुध ही नहीं ले रहे जिस पर कई तरह के सवाल भी उठते नजर आ रहे हैं।