March 22, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

एमसीबी जिले की सुरभि पार्क करें पुकार आखिर कब हो मेरा जीर्णोद्धार …

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

मनेंद्रगढ़- पाठकों को बताना चाहेंगे कि नवगठित जिला एमसीबी क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ नगर पालिका प्रशासन के अधीन आने वाला सुरभि पार्क जहां अवस्थाओं का टोटा आसानी से देखने को मिल जाएगा कारण कि विश्वनीय सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त पार्क देखरेख अभाव में धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खोता नजर आ रहा है ।के पश्चात उक्त पार्क में महिला प्रसाधन एवं पुरुष प्रसाधन केंद्र पृथक -पृथक होने के बावजूद उक्त प्रसाधन मात्र एक शोपीस बन आकर्षण का केंद्र भी नजर आ रहा है । जिसके चर्चे अब गली कुचो मे खूब हो रहे है। तदुपरांत मीडिया द्वारा उक्त सुरभि पार्क का निरीक्षण करने पर पाया गया कि -उक्त प्रसाधन केंद्र में दरवाजा, खिड़की, पानी टंकी तक नहीं है तथा उक्त प्रसाधन केंद्र अपने बदहाली के आंसू बहा रहा है । उक्त प्रसाधन केंद्र के अंदर‌ गंदगीयों से भरा आलम जगह-जगह दीवारों से उखड़ते टाईल्स पत्थर, जो साफ दर्शा रहे की स्थानीय जनप्रतिनिधि उक्त ओर पहल किये जाने हेतु कितने सजग है । ऐसे कई प्रकार के सवालों से घिरते नगर पालिका प्रशासन मनेंद्रगढ़???सूत्र यह भी बताते हैं कि सुरभि पार्क के अंदर बने 6 दुकाने जो आज दिनांक तक बंद पड़ी हुई है जिससे शासन को लाखों रुपए का चूना भी लगता दिखाई प्रतीत हो रहा है. ऐसा भी बताया जा रहा जबकि प्रदेश के मुखिया मान. भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन विगछत दिनों दिनांक को सुरभि पार्क मनेन्द्रगढ में किया गया था जिसमें कई जोड़ों का विवाह स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित तमाम आला अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ ‌परंतु उक्त कार्यक्रम में शामिल होने आये लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना मूलभूत सुविधाओं को लेकर करना पड़ा ऐसा भी बताया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक स्थानीय जनप्रतिनिधि किसी प्रकार की कोई ठोस पहल करते हुए उक्त बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करा पाते हैं या फिर यूं कहें ऐसे ही सुरभि पार्क अपने बदहाली के आंसू रोता रहेगा ‌