
यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि एमसीबी जिले के अंतर्गत आने वाला मनेंद्रगढ़ जहां ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जहां चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लगना अब आम बात हो चली है ।कारण कि ट्रैफिक जवानों की तैनाती न होना भी कहा जा सकता है ।ऐसा भी बताया जा रहा है। जबकि बीच-बीच में प्रशासन द्वारा लोगों से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु निरंतर अपील जाती रही है। बावजूद इसके अतिरिक्त लापरवाह वाहन चालक अपने वाहनों को इधर-उधर पार्क कर छोड़ देते हैं।
जिससे शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बंधित हो जाती है। तदउपरांत कुछ दुकानदार भी सड़कों में अपनी दुकान लगा देते हैं उक्त दुकानों से सामानों की खरीदी करने आए लोगों द्वारा सड़क पर ही वाहन खड़ी कर उक्त सामान को लेते हैं जो यातायात व्यवस्था को खराब कर देता है ।खासकर बाजारों के दिन लगने वाले दुकान एवं वाहन के आवागमन से यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित होती है ।
उक्त मार्ग इस प्रकार है बस स्टैंड को जाने वाली सड़क, फव्वारा चौक, छोटा साईं बाबा तिराहा जेकेडी रोड, हजारी होटल के सामने वाली सड़क जैसे इत्यादि जगहों पर अक्सर वाहनों का जाम लगा होना आसानी से देखने को मिल जाएगा । प्रशासन को चाहिए कि लापरवाह वाहन चालकों पर नकेल कसते हुए सड़कों पर दुकान लगाए दुकानदारों को समझाइश दी जाए जिससे काफी हद तक यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकता है ।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…