यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
एमसीबी-पाठकों को बताना चाहेंगे कि सट्टा- पट्टी के विरुद्ध भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय माध्यम से 1-मुख्यमंत्री, गृह मंत्रालय भारत सरकार
2-गृह मंत्री , नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल
3-डीजीपी
4-आईजी अंबिकापुर जोन
5-एमसीबी पुलिस अधीक्षक, 6-विधायक मनेंद्रगढ़
7 -सीएसपी चिरमिरी
8-ईडी ऑफिस दिल्ली के नाम प्रतिलिपि कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है, उक्त ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि कपूर सिंह दफाई चिरमिरी में पानी टंकी के पास शिवराम व उसके पुत्र के द्वारा अवैध रूप से सट्टा पट्टी काट सट्टा का कार्य धड़ल्ले से चलाया जा रहा है । जिसके विरुद्ध थाना चिरमिरी में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। साथ ही यह भी ज्ञात हुआ है कि शिवराम के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही भी लंबित है । उसके बावजूद शिवराम एवं उसके पुत्र के द्वारा बेखौफ अवैध रूप से सट्टा का कारोबार किया जा रहा है। आजकल यह लोग के द्वारा सट्टे का कारोबार ऑनलाइन एवं मोबाइल द्वारा किया जा रहा है । तथा इन लोगों के बदौलत चिरमिरी क्षेत्र के कई परिवार उजड़ चुके हैं ।यदि कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ कहीं भी शिकायत करते हैं। तो इनके द्वारा एवं उनके गुर्गों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है। जिसके कारण कोई भी व्यक्ति हिम्मत नहीं करता है। उक्त ज्ञापन में यह भी लिखा गया है कि इसके द्वारा अर्जित आय जो कि पूर्ण रूप से सटे से कमाई गई है ।जिसकी जांच करना अति आवश्यक है ताकि इसके 3-4 जिलों में फैली संपत्ति की जांच हो सके उक्त विषय पर एस.यू. सिद्दीकी
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा -द्वारा मीडिया माध्यम जानकारी दे बताया कि चिरमिरी एमसीबी जिले में इस वक्त सट्टे का कारोबार जो आज से नहीं कई महीनों बहुत ज्यादा हो गया है जिसके खिलाफ हम लोगों ने कई बार शासन को चेताया भी लेकिन आज तक शासन ध्यान नहीं दिया जिसके कारण आज हमारे कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के सारे पदाधिकारी जिले के अध्यक्ष प्रदेश के सारे पदाधिकारी आकर मान.कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौंपे हैं। और सट्टा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग किए हैं जो कि आज चिरमिरी की और चिरमिरी बस्ती के लोग सट्टे में इतना बुरा बर्बाद हो गए हैं। कि घर में खाने पीने से महरूम हो चुके हैं । जिसके लिए हम लोग शासन से यह मांग करते हुए ज्ञापन दिए हैं । कि इसमें तत्काल रोक लगाया जाए क्योंकि आज कल सट्टा- पट्टी में नहीं चल रहा जो आजकल यह लोग पूरा सिस्टम ऑनलाइन कर दिए हैं इसलिए पुलिस भी इसमें परेशान रहती है ।क्योंकि इसका मुखिया जो शिवराम और उसका लड़का यह लोग पूरा आतंक मचा रखे हैं हमने तो यहां से लेकर दिल्ली तक मांग कर दिया है कि आय के स्रोत और इनकी संपत्ति-अचल संपत्ति की जांच की मांग तक कर चुके हैं ।हम लोग कि अगर मांग पूरी नहीं होती है या फिर इसमें कार्यवाही नहीं हुई तो आने वाले वक्त में पूरे पार्टी के पदाधिकारी सट्टा के खिलाफ बहुत उग्र आंदोलन करेंगे।
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व उपाध्यक्ष समाउद्दीन सिद्धकी , जिला अध्यक्ष अंकुर जैन, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रिचेन सिंह, मंडल अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ वारिस खान, मंडल अध्यक्ष हसदेव शेर अली, मंडल महामंत्री इकबाल सिंह, आनंद ताम्रकार, रितेश ताम्रकार, इमरान खान सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।



More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…