November 11, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पुलिस से पंगा लेना पड़ा भारी विभिन्न धाराओं अंतर्गत सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में हुआ अपराध दर्ज …

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि विगत दिनों सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के पुलिस स्टाफ राजकुमार गुप्ता के साथ सैफ इराकी नामक युवक सहित अन्य द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए गाली गलौज किया गया जिस संबंध में सूत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त राजकुमार गुप्ता की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के अप.क्र 230/23 धारा 186, 294, 341, 353,506 ipc कायम किया गया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि पुलिस द्वारा उक्त आरोपी की सघन रूप से पता तलाश जारी है । जो मौके से सकुनत फरार बताए जा रहे हैं । तत्पश्चात उक्त आर. राजकुमार गुप्ता से अभद्र टिप्पणी करते हुए वहां पर उपस्थित कुछ लोगों द्वारा घटना का वीडियो बनाया गया जो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। तदुपरांत सूत्रों की माने तो कुछ दिन पुर्व राजकुमार गुप्ता टै्फिक पेट्रोलिंग पर तैनात थे तभी वाहन हटाए जाने को लेकर कहासुनी हो गई और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि कुछ लोगों द्वारा पुलिस जवान राजकुमार गुप्ता को घेरकर अभ्रद टिप्पणी किया गया है।