पाठकों को बताना चाहेंगे कि भारत के प्रथम प्रभावशाली प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी द्वारा सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ बनाने विगत वर्ष से युद्ध स्तर पर स्वच्छ भारत स्वच्छता मिशन अभियान का बड़े जोरों से प्रचार प्रसार करा ग्रामों से लेकर शहरों तक घर -घर शौचालय बनवा करोड़ो रुपए खर्च कर सुर्खियों में बने रहें लेकिन थाना मनेन्द्रगढ ही अछूता रह गया जहां विभिन्न प्रकार के प्रकरणों के शिकायत/ रिपोर्ट दर्ज कराने दुर दराज से आने वाले फरियादियों के निस्तार हेतु थाना कम्पाउन्ड के अंदर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं कराये जाने के कारण से विशेष कर महिला फरियादियों को हर मौसम में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इसके अतिरिक्त उक्त फरियादियों के बैठने की व्यवस्था शेड निर्माण भी नहीं कराया गया है।जिस कारण से भी फरियादियों को काफी दिक्कतें होती है ऐसा नहीं कि थाने कम्पाउन्ड में शौचालय नहीं है, शौचालय हैं लेकिन उक्त शौचालय जो बहुत ही पुराना जर्जर खंडहर में तब्दील हो चुका है।वह आंख के अधों को दिखाई नहीं दे रहा है। जबकि इस थाने में तमाम पार्टियां के जनप्रतिनिधि विधायक, मंत्री का अक्सर आना जाना बना होता है। लेकिन गौर करने वाली बात है कि एमसीबी जिला बनने के बाद भी उक्त में से किसी के द्वारा थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ कम्पाउन्ड अंदर फरियादियों के लिए सार्वजनिक शौचालय सहित उनके बैठनें हेतु शेड का निर्माण कराये जाने कोई पहल नहीं की जा रही जबकि उक्त जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों, विधायक, मंत्री की भी है।एमसीबी कलेक्टर ध्यान दें
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…