December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

3 गाड़ियों सहित लाखों रुपए का कोयला हुआ जप्त… म.प्र पुलिस की कार्यवाही

विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ अनुपपुर की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि विगत दिनों अनुपपुर जिला क्षेत्र अंतर्गत आने वाला रामनगर थाना जहां पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर 3 टीपर वाहन सहित लाखों रुपए के कोयला को जप्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। उक्त संबंध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि -थाना रामनगर पुलिस के द्वारा दिनांक 4/7/23 को वाहन चेकिंग के दौरान झरिया टोला से सेमरा मेंन रोड के बीच बिलासपुर की तरफ से तीन टीपर वाहन क्रमाक क्रमशः CG-10-BL-5082,
CG-10-BK-2880,
CG-10-2877
जो आगे पीछे आते दिखाई प्रतीत हुई जिसे रुकवा कर चेक किए जाने पर उक्त तीनों वाहन चालक द्वारा पृथक- पृथक अपना नाम एवं पता बताये तत्पश्चात उक्त तीनों ट्रक टीपर के बॉडी ऊपर से लगभग 35-35टन कोयला लोड पाया गया वही पूछताछ किए जाने पर उक्त वाहन चालकों द्वारा बताया गया कि उक्त तीनों वाहनों का मलिक नितिन अग्रवाल निवासी बिलासपुर है। जिनके द्वारा कोयला लोड कराकर कोतमा रेऊला भेजा गया था तदुपरांत तीनों वाहनों में 35 -35 टन कोयले की अनुमानित कीमत लगभग 4,50000/आकी गई है वही तीनों ट्रक की कीमत करीब 90 लाख रुपए कुल मरुस्का 94,50000रुपये को जप्त करते हुए तीनों वाहन चालक 1-राकेश साहू आ. स्व. परमेश्वर साहू उम्र करीब 32 वर्ष निवासी-झलपा थाना – हिर्री जिला बिलासपुर
2-शिशु दास पाल मानिकपुरी आ.पिरू दास मानिकपुरी उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम – झलपा थाना हिर्री जिला बिलासपुर
3-जवाहिर चौहान आ. स्व.रूचि चौहान करीब 28 वर्ष निवासी सुरजौन थाना – पाकी जिला पलामू (झारखण्ड)
4- एवं वाहन मालिक नितिन अग्रवाल निवासी बिलासपुर के विरुद्ध थाना रामनगर के अप.क्र 209/23 धारा 379, 414, 34 ता .हि 4/21 खान खनिज का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनुपपुर जितेन्द्र सिंह पवार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुपपुर अभिषेक राजन, के कुशल मार्गदर्शन तथा एसडीओपी कोतमा कीर्ति बघेल के निर्देशन पर थाना प्रभारी/ निरीक्षक आर.के.बैस के नेतृत्व में उप.नि विपुल शुक्ला स.उ.नि धर्मेंद्र महोबिया,प्र.आर संजीव त्रिपाठी,प्र.आर श्रीश्याम शुक्ला ,प्र.आर अजमेर सिंह,प्र.आर सनत द्विवेदी द्विवेदी,आर.मदनलाल पाटिल ,चालक आर.पिकू गोले की बड़ी सराहनीय भूमिका रही

You may have missed