June 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का हुआ गठन …

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में गुरूवार को मिशन वात्सल्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर का गठन किया गया। कलेक्टर इस समिति के अध्यक्ष और ज़िला महिला एवं बाल विकास अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। समिति में सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधीकरण के प्रतिनिधि, आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला श्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, सहायक संचालक समाज कल्याण, परियोजना अधिकारी, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना, जिला कौशल विकास अधिकारी, जिला रोज़गार अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सदस्य होंगे। पूर्व में संचालित एकीकृत बाल संरक्षण योजना का परिवर्तित नाम मिशन वात्सल्य योजना का संचालन संबंधित विभागों के समन्वय से किया जाएगा