February 3, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

शासन की आंखों में धूल झोंक लोगों के जेबों में डाका डाल… खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी करने वालों पर नहीं की जा रही कार्यवाही…

हम आपको बता दे की मनेंद्रगढ़ सहित पूरे कोरिया जिला अंतर्गत इन दिनों शासन प्रशासन की नाक तले खाद्य तेलों, डालडा, दालें व अन्य खाद्य सामग्रियों की जमाखोरी कर धड़ल्ले से कालाबाजारी की जा रही है उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुछ बड़े व्यापारी जो भारी मात्रा में खाद्य तेलों, डालडा व दालों सहित अन्य खाद्य सामाग्रियों की जमाखोरी कर अपने-अपने गोदामों में ठूस-ठूस कर भर रखे हैं और मनमाने मूल्यों पर उक्त खाद्य सामग्रियों की धड़ल्ले से बिक्री कर गरीबों के जेबों में डाका डाल उन्हें लूटते आ रहे उक्त काला बाजारियो के विरुद्ध शासन प्रशासन द्वारा किस वजह से कार्यवाही न करके चुप्पी साधे हुए उक्त काला बाजारियो से शायद रिश्तेदारी निभाते आ रहे हैं जबकि ऐसे खाद्य सामग्रियों की जमाखोरी कर कालाबाजारी करने वालों की …..फाड़ ठुकाई करते हुए पीड़ित गरीबों को इस तरह की बढ़े चढ़े महंगाई से राहत दिलाने शासन द्वारा निर्धारित मूल्यों पर उक्त खाद्य सामाग्रियों की बिक्री कराए जाने उक्त दिशा में सख्त कदम उठाना नितांत आवश्यक है तभी गरीबों को राहत मिल पाएगी… कलेक्टर कोरिया ध्यान दे…