April 20, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सबसे बड़ी कार्यवाही, अवैध कारोबारियों,पर‌ गिरी गाज कबाड़ एवं सटोरियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर के‌ द्वारा जिला कोरिया के पद पर पदभार ग्रहण किए जाने पश्चात थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह जिला कोरिया एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन पर तेजतर्रार थाना प्रभारी सचिन सिंह के द्वारा टीम गठित कर आज दिनांक 15/01/ 2022 को थाना मनेन्द्रगढ़ में अवैध कबाड़ को ऑटो में झगराखण्ड माइंस से चोरी कर तथा पिकप में भरा वाहन जप्त कर थाना मनेन्द्रगढ़ में वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आरोपी आकाश संघाडिया व‌ इकलाख अहमद उक्त ‌ दोनो‌‌ निवासी मनेन्द्रगढ़ के निवासी है जिनके पास से अवैध कबाड़ को जप्त किया गया है।तथा अवैध कबाड़ का कुल वजन 3 टन करीब है। उक्त कार्यवाही में थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस की टीम का सराहनीय योगदान रहा, थाना प्रभारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि थाना क्षेत्र में संचालित अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।