March 21, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर‍ थाना भवन के सभा कक्ष में “अभिव्यक्ति” महिला जागरूकता कार्यक्रम के “प्रथम-दिवस” का हुआ आयोजन

आज दिनांक 08.03.2022 को श्रीमान् कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्रीमती मधुलिका सिंह एवं पुलिस  अनुविभागिय अधिकारी मने.श्री राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर‍ थाना भवन के सभा कक्ष में “अभिव्यक्ति” महिला जागरूकता कार्यक्रम के “प्रथम-दिवस” का आयोजन किया गया, जिसमें नगर की महिला जनप्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पंचायत लेदरी श्रीमती सरोज यादव, महिला चिकित्साधिकारी सुश्री अंजू जायसवाल, अनामिका चक्रवर्ती संचालक चेतना मंच एनजीओ झगड़ा खाड़,स्वास्थ्य कार्यकर्ताऐं,आंगनबाडी कार्यकर्ताऐं, महिला पुलिस वालेंटियर, तथा नगर के गणमान्य नागरिक ,सम्मानित महिलाऐं,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर उपस्थित हुऐं,. कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित महिलाओं को सर्वप्रथम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाऐं दी गई, तथा छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा नारी शक्ति महिलाओं की सुरक्षा के लिए लांच किए गऐ “अभिव्यक्ति” “ऐप” के बारे में जानकारी देकर सभी के मोबाइल पर डाउनलोड कराया गया तथा उपस्थित जन प्रतिनिधि श्रीमती सरोज यादव समाज,सेविका श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती, डॉ. सुश्री अंजू जैसवाल, आगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती आरती तिवारी, शिक्षिका श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव,के द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर अपने अपने उद्बोधन में महिलाओं की सुरक्षा एवं महिलाओं के विकास, उत्थान ,के संबंध में जानकारी दी गई कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक कांग्रेसी नेता श्री छोटे लाल वर्मा के द्वारा संबोधन किया गया,तत्पश्चात थाना प्रभारी झगडराखाड़ निरीक्षक प्रदुमन तिवारी के द्वारा महिलाओं से संबंधित अपराधों एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुऐ घरेलू हिंसा,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, टोनही प्रताड़ना अधिनियम,पास्को एक्ट, एवं महिलाओं के विरुद्ध भारतीय दंड विधान के अंतर्गत घटित होने वाले अपराधों की जानकारी देकर विधिक प्रावधानों से अवगत कराया जाकर जागरूक किया गया, सभी उपस्थित महिलाओं को “अभिव्यक्ति” “ऐप” का प्रचार प्रसार कर अपने निवास स्थान के आस-पास की महिलाओं बालिकाओं,छात्राओं,को अपलोड कराने के लिए समझाइश दी गई,इस कार्यक्रम आयोजन में उपनिरीक्षक श्री सूबल सिंह प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र खोगापानी, श्री जे.डी. कुशवाहा प्रभारी पुलिस चौकी कोड़ा,प्रधान आरक्षक दिनेश तिवारी,जेंडर तिर्की, आरक्षक रामायण सिंह, अनिल जांगड़े ,मुरारी सिंह, नवीन कुमार , सैनिक उमाशंकर मिश्रा एवं महिला आरक्षक इसिता श्रीवास्तव शामिल रहे