November 7, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पूर्व में केक खाते ही 4 लोगो की हुई थी सेहत खराब… अब मिठाई खाने वालों की बारी…

हम आपको बता दें कि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार होली का त्यौहार आते ही जाने-माने मिष्ठान भंडारों सहित छुट् -पुट मिष्ठान विक्रेताओं के द्वारा महीनों से सालों तक लकवा ग्रस्त लकड़ी की तरह सुखी- ठेठरी पड़ी मिठाइयों को घोंट पीस कर नया रूप देने की तैयारी कर रहे उक्त मिलावटी मिष्ठान भंडारों में होली के पूर्व जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी को छापामार कार्यवाही कर समस्त मिष्ठानओं के सैंपल जप्त कर उनकी जांच करानी चाहिए ताकि लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके लेकिन ऐसा न कर के जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी अपनी जेब गर्म कर शायद उक्त वजह से ही मिलावटी मिष्ठान विक्रेताओं पर कार्यवाही नहीं की जाती इसलिए होली त्योहार में विभिन्न प्रकार की रंग बिरंगी मिठाइयों की दावत उड़ाने वाले हो जाएं सावधान कारण कि विगत दिनों 1400/रुपये वाला बड़ा कीमती सडा केक खाने वाले 4 लोगों की हुई थी सेहत खराब अब मिठाई खाने वालों की बारी…..

कलेक्टर कोरिया ध्यान दें….